scriptNSS Establishment Day : स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश | NSS Establishment Day : Volunteers took out rally for cleanliness | Patrika News

NSS Establishment Day : स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 25, 2019 12:59:09 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

राष्ट्रीय सेवा योजना के 50वें स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रम

Awareness program

Awareness program

छिंदवाड़ा/ राष्ट्रीय सेवा योजना के 50वें स्थापना दिवस के अवसर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजरी में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिलाषा जैन भांगरे ने बताया कि पोषण माह अंतर्गत बच्चों ने जागरुकता रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। शिक्षिका मालती चंदा ने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों, लक्ष्य और महत्व के बारे में बताया। स्वयं सेवकों ने सभी कायक्रमों में अपनी सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रण लिया। बुलंद नारों, मधुर गीतों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ उपस्थिति रहा।
‘स्वच्छता सेवा’ थीम पर जागरुकता कार्यक्रम

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को ज्ञान ज्योति उमावि खजरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने ‘स्वच्छता सेवा’ थीम पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर कार्यकम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत से किया गया। अतिथियों के स्वागत के पश्चात रासेयो कार्यक्रम अधिकारी विनोद तिवारी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित कर उन्हें स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्वयं सेवकों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने शिक्षक कॉलोनी में स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली। इस अवसर पर रासेयो सहायक सुरेश पहाड़े, समाजसेवी एच तिवारी, योगलता धुर्वे, गणपति पवार, रौशनी मालवी, विद्या राउत, अस्मिता साहू, नंदनी बुनकर सहित अन्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो