scriptदिसम्बर में होगी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, जानें आवेदन प्रक्रिया | NTSE exam will be held in December, learn application process | Patrika News

दिसम्बर में होगी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, जानें आवेदन प्रक्रिया

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 23, 2020 12:06:47 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

– शासन ने जारी की गाइडलाइन और विवरण

Digital Education प्रतीकात्मक फोटो

Digital Education प्रतीकात्मक फोटो

छिंदवाड़ा/ राष्ट्रीय प्रतिभा खोज चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे जा रहे है। आवेदन एमपी कियोस्क के माध्यम से 13 नवम्बर 2020 तक भरे जा सकते है तथा किसी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं ली जाएगी। इस संदर्भ में राज्य शिक्षा केंद्र ने आदेश जारी कर दिए है।
बताया जाता है कि एनसीइआरटी नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा कक्षा दसवीं के नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है। उक्त परीक्षा वर्ष 2020-21 के अंतर्गत 13 दिसम्बर 2020 को जिलास्तरीय केंद्रों में आयोजित होगी तथा द्वितीय स्तर की परीक्षा 13 जून 2021 होगी।

परीक्षा का विवरण –


1. मानसिक योग्यता परीक्षण विषय के लिए निर्धारित अधिकतम अंक 100 है, जो कि 120 मिनट में हल करने होंगे। साथ ही ओबीसी व इडब्ल्यूएस वर्ग को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक तथा एसटी-एससी वर्ग को 32 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

2. शैक्षिक योग्यता परीक्षण विषय के लिए भी निर्धारित अधिकतम अंक 100 है, जो कि 120 मिनट में हल करने होंगे। साथ ही ओबीसी व इडब्ल्यूएस वर्ग को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक तथा एसटी-एससी वर्ग को 32 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

इन बिंदुओं पर आधारित होंगे प्रश्र-पत्र –


मानसिक योग्यता परीक्षा – समजातता, वर्गीकरण, श्रृंखला, आकृति, अवबोधन, छुपी हुई आकृतियां, कोडन-विकोडन, खंड समुच्चय, समस्या सुलझाना आदि।


शैक्षिक योग्यता परीक्षा – भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र तथा गणित विषय शामिल है।

ट्रेंडिंग वीडियो