scriptनर्सिंग होम्स के ऐसे खेल कि मरीजों के कट रहे पेट और जेब | Nursing Homes Such Games That Patients Cut Off Stomach And Pockets | Patrika News

नर्सिंग होम्स के ऐसे खेल कि मरीजों के कट रहे पेट और जेब

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 09, 2018 11:25:38 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

आंकड़ों में खुलासा: आर्थिक लालच में नॉर्मल की जगह सीजर पर ध्यान, निजी नर्सिंग होम्स में ज्यादा हो रहे गर्भवतियों के ऑपरेशन

cancer

Operation of cancer lump

छिंदवाड़ा. जिले में संचालित निजी नर्सिंग होम्स में सामान्य की जगह सीजर डिलेवरी का खेल जमकर चल रहा है। डॉक्टरों का उद्देश्य मरीजों की जेब ढिली करने में ज्यादा होता है जबकि नार्मल डिलेवरी गिनती की होती हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा से मिले हैरत करने वाले आंकड़ों से यह स्पष्ट हुआ है। जानकारी के अनुसार जिले में सोलह निजी नर्सिंग होम संचालित हंै।

गत वित्तीय वर्ष में 2668 डिलेवरी में 1648 सीजर

जहां वित्तीय वर्ष 2017&18 अंतर्गत 31 मार्च 2018 तक 2668 कुल डिलेवरी की गईं, इसमें 1648 सीजर ऑपरेशन तो 1037 सामान्य डिलेवरी शामिल है। बताया जाता है कि सीजर ऑपरेशन के लिए मरीज को कम से कम 30 से 50 हजार रुपए का कुल खर्च आता है। इसमें ऑपरेशन, रूम चार्ज, दवाइयां सहित अन्य बिल शामिल हैं। वहीं सामान्य डिलेवरी के लिए भी मरीज को कम से कम 15 से 20 हजार का खर्च तो आता ही है। इधर, जिला अस्पताल में होने वाली डिलेवरी पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है बल्कि शासन की ओर से हितग्राही महिलाओं को विभिन्न योजना के तहत राशि का भुगतान किया जाता है।

दवा के लिए मेडिकल स्टोर तय


निजी नर्सिंग होम का खेल सिर्फ मरीज के ऑपरेशन तक सीमित नहीं होता है। यहां के डॉक्टर एेसी दवाइयां लिखते है, जो सिर्फ चिह्नित या उनके मेडिकल स्टोर में ही उपलब्ध होती हैं। इतना ही नहीं कई तरह की ब्लड व अन्य चिकित्सीय जांचें जो शासकीय संस्थाओं में निशुल्क हो सकती हैं, उनकी भी मनमानी फीस ली जाती है। बाहर की दवा या जांच रिपोर्ट को वह मान्य भी नहीं करते हैं।

अचानक बताते हैं बच्चे की तबीयत खराब


डिलेवरी के बाद जब मरीज की छुट्टी करने का अवसर आता है तो बाहर से शिशु रोग विशेषज्ञ को बुलाया जाता है, जो कि प्राथमिक जांच के बाद अचानक बच्चे को पीलिया या अन्य बीमारी से खतरा बताया जाता है। इसे बाद माूसम के उपचार के लिए भर्ती रहने के लिए मजबूर किया जाता है। ऐसे में भी खर्च में इजाफा हो जाता है।

वित्तीय वर्ष की स्थिति – निजी नर्सिंग होम में हुई डिलेवरी की माहवार आंकड़े


माह सामान्य सीजर कुल


अप्रैल 77 130 208
मई 92 161 253
जून 99 135 234
जुलाई 77 111 188
अगस्त 102 156 258
सितम्बर 124 140 266
अक्टूबर 69 164 233
नवम्बर 96 174 270
दिसम्बर 88 155 243
जनवरी 82 118 200
फरवरी 77 104 181
मार्च 54 100 154
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो