छिंदवाड़ा

शिकायत निराकरण के लिए छुट्टी के दिन भी खुला कार्यालय

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण को लेकर प्रशासन कितता सजग है। यह बात शनिवार को छुट्टी के दिन भी एसडीएम कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को देखकर समझी जा सकती है । अवकाश के दिन भी एसडीएम. कार्यालय में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण पर कार्य चालू रहा ।

छिंदवाड़ाOct 17, 2021 / 05:56 pm

Rahul sharma

Office open even on holiday for grievance redressal

छिन्दवाड़ा/ पांढुर्ना. सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण को लेकर प्रशासन कितता सजग है। यह बात शनिवार को छुट्टी के दिन भी एसडीएम कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को देखकर समझी जा सकती है । अवकाश के दिन भी एसडीएम. कार्यालय में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण पर कार्य चालू रहा । एल-1से एल-4 तक के स्तर की शिकायतकर्ता से चर्चा की गई । उन्हें वस्तुस्थिति एवं कार्यालय से की जा रही कार्रवाई से अवगत कराया गया है। इस दौरान एसडीएम आरआर पाण्डे और कर्मचारियों ने सुनवाई कर निराकरण का प्रयास किया । वाचनालय को भेंट: धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर सेवानिवृत्त बैंक मेनेजर डीके बागडे ने बोधिसत्व विकास समिति सौंसर के बौद्ध विहार स्थित सिद्धार्थ सार्वजनिक वाचनालय को डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर वांगमय ग्रन्थ भेंट किए। सरकार द्वारा तैयार कराए गए वांगमय के 38 खंड में डॉ . अम्बेडकर के सम्पूर्ण जीवन का वृन्तांत है। इस अवसर पर समिति महासचिव रमेश रंगारे, सुरेश दुफारे, प्रवीण ठवरे, मोरेश्वर रंगारे छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।

Home / Chhindwara / शिकायत निराकरण के लिए छुट्टी के दिन भी खुला कार्यालय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.