scriptअधिकारियों ने कोहका बार्डर का निरीक्षण किया | Officers inspected the Kohka border | Patrika News

अधिकारियों ने कोहका बार्डर का निरीक्षण किया

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 06, 2020 05:58:17 pm

जिले के अधिकारियों ने किया चौरई का निरीक्षण

police not allowed to cross gwalior to datia border line to any one

police not allowed to cross gwalior to datia border line to any one

छिंदवाड़ा/चौरई/ शुक्रवार को जिले के आला अधिकारियों ने चौरई क्षेत्र का दौरा किया। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एसपी विवेक अग्रवाल और पूर्व वनमंडल के डीएफओ ने चौरई पहुंचकर निरीक्षण किया।
कलेक्टर सुमन और एसपी अग्रवाल ने ठाकुर वेयरहाउस पहुंचकर गेहूं के खराब होने की स्थिति देखने के बाद गेहूं के परिवहन की गति बढ़ाने सहित आवश्यक निर्देश एसडीएम तहसीलदार और थाना प्रभारी को दिए उसके बाद दोनों अधिकारियों ने चौरई अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था देखकर अधिकारियों ने बीएमओ के काम पर पर नाराजगी जाहिर की और मीटिंग के लिए कलेक्टर और एसपी सिवनी रवाना हो गए सिवनी से लौटते समय अधिकारियों ने कोहका बार्डर का निरीक्षण भी किया इसके बाद चंदनवाड़ा और उमरिया ईसरा के ओपन कैंप में हो रहे गेहूं भंडारण को देखने के बाद छिंदवाड़ा रवाना हुए। इस दौरान चौरई एसडीएम सीपी पटेल एसडीओपी के एस धु्रव, तहसीलदार रेसिंग कुशराम, टीआई मुकेश द्विवेदी मौजूद रहे। दूसरी ओर पूर्व वनमण्डल के नवागत डीएफओ ने एसडीओ के साथ वनपरिक्षेत्र चौरई का दौरा किया। अधिकारियों ने सांख क्षेत्र में बौथक लेकर आवश्यक निर्देश दिए जिसमें रेंजर समेत सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो