नकली अंडे बिकने की शिकायत पर जांच करने पहुंचे अधिकारी
छिंदवाड़ाPublished: Jul 30, 2023 10:32:39 pm
रेमंड चौराहे की एक दुकान पर शनिवार को नकली अंडा बिकने की शिकायत पर सौंसर अनुविभागीय अधिकारी ने नायब तहसीलदार व खाद सुरक्षा अधिकारी रूपराम सनोडिया को भेजा। दोनों अधिकारियों ने बजरंग किराना स्टोर पर पहुंच कर जांच की। वहां से सैम्पल के तौर पर अंडे लिए और जांच के लिए लैब भेजे।


Officials arrived to investigate the complaint of selling fake eggs
छिंदवाड़ा/बोरगांव. रेमंड चौराहे की एक दुकान पर शनिवार को नकली अंडा बिकने की शिकायत पर सौंसर अनुविभागीय अधिकारी ने नायब तहसीलदार व खाद सुरक्षा अधिकारी रूपराम सनोडिया को भेजा। दोनों अधिकारियों ने बजरंग किराना स्टोर पर पहुंच कर जांच की। वहां से सैम्पल के तौर पर अंडे लिए और जांच के लिए लैब भेजे। उल्लेखनीय है कि एक ग्राहक ने नकली अंडे का अंदेशा जताया। भीम आर्मी भारत एकता मिशन संगठन ने सौंसर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की एक दुकान में नकली अंडे बिकने की शिकायत की थी। इधर पारिवारिक विवाद के चलते विवाहिता ने आत्हत्या की कोशिश की। पुलिस के अनुसार रूपाली (२२) पति राहुल कवड़ेती निवासी खापरखेड़ा ने विवाद के बाद आत्महत्या की कोशिश की। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार चल रहा है। पुलिस ने युवती के बयान लिए हैं। वहीं मोरगोंदी गांव में अपने खेत में काम कर रही बुजुर्ग महिला के हाथ पर सांप ने डस दिया। जानकारी के अनुसार कौशल्या कन्हैया भादे शनिवार सुबह खेत में सफाई कर रही थी। तभी मिट्टी में छिपे सर्प ने हाथ पर डस लिया। परिजन फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार किया गया।