छिंदवाड़ा

365 दीपक प्रज्ज्वलित कर लिखा ओम साईंराम

बडचिचोली ग्राम में साईं प्रसाद समिति द्वारा आयोजित संगीतमय भागवत कथा के समाप्ति के दिन सदस्यों ने 365 दीये प्रज्ज्वलित कर ओम साईराम लिखा।

छिंदवाड़ाDec 04, 2021 / 09:29 pm

Rahul sharma

Om Sairam was written after lighting 365 lamps.

छिन्दवाड़ा/बडचिचोली.बडचिचोली ग्राम में साईं प्रसाद समिति द्वारा आयोजित संगीतमय भागवत कथा के समाप्ति के दिन सदस्यों ने 365 दीये प्रज्ज्वलित कर ओम साईराम लिखा। समिति के अध्यक्ष पद्माकर बावने ने बताया कि हर वर्ष साईं प्रसाद समिति के द्वारा सद्गुरु सीताराम महाराज मंदिर के प्रांगण में संगीतमय भागवत कथा का आयोजन करती है जिसमें भागवत कथा समाप्ति की दूसरे दिन 365 दीये प्रज्ज्वलित किए जाते है। सद्गुरु सीताराम महाराज के प्रांगण में आयोजित भागवत कथा के समापन के दूसरे दिन 2 दिसंबर को साईं प्रसाद समिति तथा ग्रामवासी के माध्यम से साईं भंडारे का आयोजन किया गया इसमें श्रद्धालुओं के द्वारा महाप्रसाद ग्रहण किया। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : माउली मंदिर समिति बोरगांव में 28 नवम्बर से चल रहे प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुक्रवार को दहीलाही, काला कीर्तन, महाप्रसाद के साथ समापन हुआ। दही लाही कीर्तन में प्रसिध्द कीर्तनकार हभप टेकेशवरनंद महाराज ने श्रीसंत नामदेव महाराज दहीलाही काला कीर्तन किया और आज के परिवेश में हरि परयाण की आवश्यक्ता का महत्व समझाया। उन्होंने गोरक्षा एवं गोपालन का आह्वान किया। आयोजन में मेघराज ताजने महाराज, केशवराव ताजने, उमाजी चिपडें, ज्योति ताजने सरपंच चंपाबाई परिहार, डॉ श्याम क्षीरसागर, श्रावण पांवड़े, विठ्ठल करवंदे, तेजराम काकडे,राजू घोडमारे,राजू कालबांडे एवं माउली मंदिर के सदस्य एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। महापरिनिर्वाण सभा: डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिन संकल्प दिन के रूप में मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र गजभिए ने बताया कि 6 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे बौद्ध विहार में तथागत बुद्ध व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के प्रतिमा पर मोमबत्ती प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण, पुष्पार्पण, बुद्ध वंदना होगी, सुबह 10 बजे आम्बेडकर तिराहे पर बाबासाहेब के प्रतिमा के सामने समता सैनिक दल द्वारा सलामी, मानवंदना दी जायेगी। शाम 6 बजे बौद्ध विहार से बाबासाहेब के प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.