पार्षद के आग्रह पर माने वार्डवासी, अतिक्रमण हटाया
छिंदवाड़ाPublished: Jul 16, 2023 09:10:55 pm
नगर पालिका क्षेत्र में कई लोगों ने घर के सामने की नाली तक पर अवैध निर्माण कर रखा है। वार्ड आठ में पार्षद प्रमोद वंदेबार ने घर -घर जाकर लोगों से अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया। पार्षद के निवेदन पर लोगों ने अवैध निर्माण हटवाया।


the encroachment was removed
छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव. नगर पालिका क्षेत्र में कई लोगों ने घर के सामने की नाली तक पर अवैध निर्माण कर रखा है। इससे नालियां पूरी तरह बंद हो जाने के कारण सफाई करना मुश्किल हो जाता है । बारिश के दिनों में जल भराव की समस्या हो जाती है। वार्ड आठ में भी नाली पर अतिक्रमण से इनकी सफाई संभव नहीं हो रही थी। दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल था। वार्डवासियों ने पार्षद प्रमोद वंदेबार से अतिक्रमण हटवाने को कहा। पार्षद ने घर -घर जाकर लोगों से अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया। पार्षद के निवेदन पर लोगों ने अवैध निर्माण हटवाया। नगर पालिका कर्मियों ने नालियों की सफाई की। इधर नागपुर-छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे स्थित लिंगा में शुक्रवार देर रात वाहन की टक्कर से एक मवेशी जख्मी हो गई। लोगों ने इसकी सूचना सरपंच रूपेश कराडे को दी। इसके बाद गाय का उपचार किया गया। पशु चिकित्सा वाहन के लिए संपर्क किया। वहां से मदद नहीं मिलने पर गो सेवक योगेश्वर निम्बालकर ने गाय की मरहम पट्टी और चारे पानी की व्यवस्था की। दिन भर युवा गाय की देखभाल में जुटे रहे।