scriptअंतरराष्ट्रीय एकल सप्ताह में वन यात्रा | One Day International Journey | Patrika News

अंतरराष्ट्रीय एकल सप्ताह में वन यात्रा

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 15, 2019 11:18:49 am

एकल विद्यालय की कल्पना करते हुए ग्राम समितियों को जानकारी दी गई

One Day International Journey

अंतरराष्ट्रीय एकल सप्ताह में वन यात्रा

अंतरराष्ट्रीय एकल सप्ताह में वन यात्रा
छिंदवाड़ा . एकल अभियान अंचल छिंदवाड़ा के तहत अंतरराष्ट्रीय एकल सप्ताह के मौके पर वन यात्रा आयोजित की गई। यात्रा के तहत नगर के प्रतिष्ठित लोगों का दल ग्राम भ्रमण पर संच परासिया पहुंचा, जहां विद्यालय ग्राम तिनसई की ग्राम समिति, बच्चों द्वारा स्वागत किया गया।
छिंदवाड़ा अंचल से संरक्षक रमा अग्रवाल के मार्गदर्शनमें एकल विद्यालय की कल्पना करते हुए ग्राम समितियों को जानकारी दी गई। पंचमुखी शिक्षा के अनुसार इस अवसर पर संतोषी देवी अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, जयश्री सोनी एवं सक्रिय सदस्य के रूप में महेश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, पीयूष सोनी, वचन नादेकर, संतोष देवी अग्रवाल एवं सुमित अग्रवाल ने ग्राम समिति व विद्यालय के आचार्य, दीदी और बच्चों को गर्म कपड़े भेंट किए। इस दौरान एकल अभियान प्रमुख बलिराम डेहरिया, प्रशिक्षण प्रमुख संतराम यदुवंशी, लक्ष्मी यदुवंशी, व्यास कथाकार संच प्रमुख रामाधार बंदेवार, संच व्यास कथाकार संगीता, बसंती एकल आचार्य रीना उईके एवं ग्राम समिति से प्रहलाद यदुवंशी, गोपाल यदुवंशी, पप्पू मर्सकोले, दिलीप यदुवंशी, किशनलाल यदुवंशी, चेतराम आहे आदि की उपस्थिति रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो