एक ही दमकल ,गांवों तक करनी पड़ रही दौड़भाग
अमरवाड़ा विकास खंड में एक पखवाड़े में करीब रोज आग लगने की घटनाओं से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। नगर पालिका अमरवाड़ा की एकमात्र फायर ब्रिगेड दिन में दो से तीन बार दूरदराज ग्रामों में आग बुझाने जा रही है। गुरुवार को ही ग्राम वाराहीरा के दीपक पिता सीताराम वर्मा के खेत में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग से करीब 100000 की फसल जल कर राख हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची। इसी प्रकार 11 अप्रैल को ग्राम गागोरी में यशोदा बाई के 2 एकड़ खेत में आग से घास एवं चार गाड़ी पायरा जलकर खाक हो गया ।
छिंदवाड़ा
Published: April 16, 2022 09:52:40 pm
छिन्दवाड़ा/अमरवाड़ा. विकास खंड में एक पखवाड़े में करीब रोज आग लगने की घटनाओं से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। नगर पालिका अमरवाड़ा की एकमात्र फायर ब्रिगेड दिन में दो से तीन बार दूरदराज ग्रामों में आग बुझाने जा रही है। गुरुवार को ही ग्राम वाराहीरा के दीपक पिता सीताराम वर्मा के खेत में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग से करीब 100000 की फसल जल कर राख हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची। इसी प्रकार 11 अप्रैल को ग्राम गागोरी में यशोदा बाई के 2 एकड़ खेत में आग से घास एवं चार गाड़ी पायरा जलकर खाक हो गया । करीब 20 हजार का नुकसान हुआ है। इसी प्रकार ग्राम जुंगा वाणी में अनिल वर्मा के ढाई एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल के साथ कटाई करने की मशीन भी आग से जलकर नष्ट हो गई । कृषक को 6लाख की क्षति हुई है। १३ अप्रैल को उमरिया के किसान आत्माराम चंद्रवंशी के गेहूं की फसल में आग लग जाने से 50000 रुपए का नुकसान हुआ है। खोपा खेड़ा की अनीता बाई हरि सिंह उईके के मकान में आग लग जाने से गृहस्थी का पूरा सामान जल गया। 100000 रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। विधायक ने लिखा पत्र: ग्रामीण इलाकों में की जा रही मनमानी बिजली कटौती को बंद करने के लिए विधायक निलेश उइके ने कलेक्टर और बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि बिजली कटौती की वजह से गांवों में लोगों को परेशानी हो रही है। मनमानी कटौती को शीघ्र बंद किया जाए।

One fire brigade, running till the villages
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
