script

कार की टक्कर से एक की मौत

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 16, 2019 05:09:22 pm

Submitted by:

sunil lakhera

अवैध शराब का कारोबार
 

 One killed by car collision

कार की टक्कर से एक की मौत

परासिया. अवैध शराब लेकर जा रही तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात लगभग साढे 11 बजे चांदामेटा से बरकुही की तरफ जा रही कार क्र. एमएच 04 बीडब्लयू 4941 के चालक ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मारते हुए पेंच आफिसर्स क्ल्ब बरकुही की चहरदीवारी से टकरा गई। इस घटना में बाइक सवार बरकुही निवासी 34 वर्षीय हेमराज पिता बोधसिंह बैस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर डायल 100 की सहायता से मृतक का शव शासकीय चिकित्सालय परासिया की मरचुरी में रखवाया गया। मृतक हेमराज निजी बैंक एटीएम में सुरक्षा गार्ड था और रात में वह काम से वापस लौट रहा था। कार चहरदीवारी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई और वाहन चालक मौके से भाग गया। कार में शराब की पेटियां रखी हुई थी। पुलिस ने क ार से 83 लीटर अवैध शराब जिसकी बाजार में कीमत लगभग पचास हजार है जब्त की है।
थाना प्रभारी गोपाल घसले ने बताया कि कार इकलेहरा टोल नाका से रात 11.10 बजे निकली है, संभवत: चांदामेटा में पुलिस गश्त को देखकर कार चालक वापस लौट गया और बरकुही के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गौरतलब है कि कोयलांचल में अवैध शराब विक्रय बडे स्तर पर किया जाता है। विशेष रूप से इकलेहरा, भाजीपानी, भमोडी, जाटाछापर, बरकुही में अवैध शराब को एकत्रित कर यहां से अन्य स्थानों पर खपाई जाती है। पुलिस शराब बेचने वाले निचले स्तर के आरोपियो पर कार्यवाही करती है लेकिन इन्हें अवैध शराब उपलब्ध कराने वालो पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन अवैध धंधो तथा वाहनों की जांच कर रही है, इसलिए आरोपी भागा होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो