scriptOngoing schemes for the all-round development of the disabled | दिव्यांगों के सर्वांगीण विकास के लिए चल रही योजनाएं | Patrika News

दिव्यांगों के सर्वांगीण विकास के लिए चल रही योजनाएं

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 04, 2022 07:32:59 pm

दिव्यांगों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार की अनेक योजनाओं चल रही है। योजनाओं का लाभ लेकर दिव्यांगजन सक्षम बने।

Ongoing schemes
Ongoing schemes
छिंदवाड़ा/सौंसर. जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय भूते ने कहा है कि दिव्यांगों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार की अनेक योजनाओं चल रही है। योजनाओं का लाभ लेकर दिव्यांगजन सक्षम बने। वे ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान की ओर से जामसांवली हनुमान मंदिर में संचालित मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। संस्था संस्थापक श्यामराव धवले, माणिकराव नाडेकर, जोनल रेलवे सदस्य विजय धवले, सरपंच गणेश बावने, डॉ. सोना नाग शिववेदी, डॉ मीना ठाकरे, चेतना दिव्यांग संगठन के पंकज बोढे उपस्थित थे। इस मौके पर दिव्यांगों के लिए रंगोली प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ और नींबू दौड़ का आयोजन किया गया विजयी दिव्यांगजनों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.