scriptOnline attendance: less than 29 percent children reached school | Online attendance: 29 प्रतिशत से भी कम बच्चे पहुंचे स्कूल | Patrika News

Online attendance: 29 प्रतिशत से भी कम बच्चे पहुंचे स्कूल

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 12, 2022 11:25:43 am

Submitted by:

prabha shankar

प्रदेश के तीन जिलों में छिंदवाड़ा को शामिल किया गया था पॉयलट प्रोजेक्ट में

Online attendance: less than 29 percent children reached school
Online attendance: less than 29 percent children reached school
छिंदवाड़ा। ‘हाजिरी ऑनलाइन अटेंडेंस’ के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति पर स्कूल शिक्षा विभाग नजर रख रहा है। मॉनिटरिंग तंत्र को और प्रभावी एवं उत्तरदायी बनाते हुए शिक्षा विभाग ने एम शिक्षामित्र ऐप से बच्चों की उपस्थिति को दर्ज करना अनिवार्य किया है। विगत एक माह पहले पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत शाजापुर, बड़वानी और छिंदवाड़ा जिले में यह व्यवस्था शुरू की गई है और माना जा रहा है कि तीनों जिलों में यह व्यवस्था सफल रही है, जिसके बाद अब पूरे प्रदेश में लागू की जा रही है। जबकि जिले में गत सितम्बर माह में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति 29 फीसद ही दर्ज की गई है। हालांकि शिक्षकों की उपस्थिति 96 प्रतिशत दर्ज हुई है। इस संबंध में जिला शिक्षा केंद्र के अधिकारियों का मानना है कि अन्य जिलों से उनके जिले का प्रदर्शन अच्छा ही रहा है। स्कूल में बच्चे तो नियमित आ रहे हैं, लेकिन उनकी उपस्थिति ऑनलाइन माध्यम से नियमित नहीं हो पा रही थी, हालांकि अक्टूबर से उनकी उपस्थिति नियमित हो चुकी है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.