254 में से सिर्फ 36 कालोनियों को मिलेगा वैध का दर्जा
पहले चरण में की जाएंगी नियमित, 36 अवैध कॉलोनियों को हरी झंडी

छिंदवाड़ा . शहर की 36 कॉलोनियों को वैध कॉलोनी का दर्जा मिल जाएगा। समस्त प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। निगम द्वारा अंतिम सूची भी जारी कर दी गई है। प्रदेश सरकार द्वारा अवैध कॉलोनियों को नियमितीकरण की घोषणा के बाद जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन अवैध कॉलोनियों को चिह्नित करने के लिए सक्रिय हो गया था। इस दौरान करीब २५४ अवैध कॉलोनियों को चिह्नित किया गया, लेकिन करीब 45 कॉलोनियों के लिए ही दावा आपत्तियां बुलाई गईं। इनमें से अब 36 कॉलोनियों अथवा कॉलोनाइजर्स को नियमितीकरण के योग्य माना है। इनमें पाठाढाना, चंदनगांव, कुकड़ा जगत, दिवानचीपुरा, खजरी, बरारीपुरा, कोलाढाना की कॉलोनियों शामिल हैं।
इन्हें मिलेगा लाभ
निगम से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 38 से गुरंदर, मानिकराव, सला मारोती, प्रभाकर, भगवत, अशोक साहू , वार्ड 04 से विनायकराव, सौरभ, खगेन्द्रनाथ, कहानी, कुसुम वार्ड 10 से महेन्द्र कुमार, वार्ड 02 से पंढरी, वार्ड 03 से शेखमजीद, वसीम अहमद, वार्ड ३७ से नरेन्द्र कुमार, मोतीलाल, वार्ड 34 से शिवलाल, मोहनलाल, अरूण, वार्ड 40 से मोहम्मद इरशाद, वार्ड 33 से संतोष,जंगल्या, रामा, सुधाकर, शकुन बाई, संगीता चरपे, संजय, दौलत वार्ड 25 से गीता, वार्ड 26 से मुकुंद, योगेन्द्र, राजू कोठारी, वार्ड 48 से विजय वर्मा, वार्ड 15 से बबन राव एवं वार्ड 12 से बलराज सिंह को नियमितीकरण का लाभ मिलेगा।
कलेक्टर ने दस हजार की राशि देकर रसीद भी कटाई
छिंदवाड़ा. कलेक्टर वेदप्रकाश ने बुधवार को गांधीगंज स्थित दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया। कई अधिकारियों सहित रसोई का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर ने शुभम शिक्षा समिति के द्वारा चलाए जा रहे अंत्योदय रसोई योजना को दस हजार की राशि देकर रसीद भी कटाई। उन्होंने रसोई से जुड़ी हर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान निगम के कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल, सहायक यंत्री भूपेन्द्र सिंह मनवारे, रसोई संचालक महेन्द्र जाखोटिया मौजूद रहे।बता दें कि छिंदवाड़ा की दीनदयाल रसोई में रोटी मशीन के द्वारा बनायीं जाती है। और हर रविवार स्पेशल भोजन परोसा जाता है. निगम का एक कर्मचारी हर दिन खाना चखने के लिए नियुक्त है।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज