script

जनपद अध्यक्ष के लिए खुली आरक्षण की लॉटरी

locationछिंदवाड़ाPublished: May 26, 2022 10:23:29 pm

Submitted by:

Rahul sharma

परासिया जनपद पंचायत सदस्यों के 24 क्षेत्रों के लिए आरक्षण प्रक्रिया बुधवार को संपन्न हुई। आरक्षण के बाद कुछ जनप्रतिनिधि रेस से बाहर हो गए वहीं आरक्षण होने से कुछ के चेहरे खिल गए।24 में से अनुसूचित जाति वर्ग के लिए तीन क्षेत्र आरक्षित हैं । जनपद अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है ।

reservation_lottery.jpg

Open reservation lottery for president

छिन्दवाड़ा/ परासिया. जनपद पंचायत सदस्यों के 24 क्षेत्रों के लिए आरक्षण प्रक्रिया बुधवार को संपन्न हुई। लंबे इंतजार के बाद शुरु हुई चुनाव प्रक्रिया और आरक्षण का जनप्रतिनिधियों को बेसब्री से इंतजार था। आरक्षण होने के बाद कुछ जनप्रतिनिधि रेस से बाहर हो गए वहीं आरक्षण होने से कुछ के चेहरे खिल गए। 24 में से अनुसूचित जाति वर्ग के लिए तीन क्षेत्र आरक्षित हैं । जनपद क्षेत्र 14 तुमडी, आठ रावनवाडा महिला वर्ग, पांच कुं डालीकला अनुसूचित जाति मुक्त, अनूसूचित जनजाति के लिए 9 क्षेत्र आरक्षित है। महिला के लिए क्षेत्र१ मेढकी, 6 बीजागोरा, 7 घोघरी रैयत, 12 कोहका, क्षेत्र 15 बरारिया और मुक्त वर्ग के लिए 2 इटावा, 13झुर्रेमाल, 16 खिरसाडोह, 19 छावडी कला शामिल हैं। अनारक्षित वर्ग के लिए 12 क्षेत्र है जिसमें महिलाओं के लिए क्षेत्र 3मांडईमाल,11 पगारा, 18 सेठिया, 20 अंबाडा, 24 उमरेठ, मुक्त के लिए क्षेत्र 4 कन्हरगांव, 9 दीघावानी, 10 सिरगोरा, 17 हरनभटा, 21 इकलेहरा,22 भमोडी, २३ जाटाछापर है। गौरतलब है कि जनपद अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है । केवल दो क्षेत्र महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। अमरवाड़ा जनपद पंचायत के १८ निर्वाचन क्षेत्रों में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं हुई है। अनुसूचित जनजाति के लिए 7 सीट, अनुसूचित जाति वन क्षेत्र के लिए दो एवं अनारक्षित क्षेत्र नौ हैं। आरक्षण में क्षेत्र क्रमांक 15 अनुसूचित जाति महिला के लिए। वार्ड6 अनुसूचित जाति मुक्त होगा। अनुसूचित जनजाति महिला के लिए वार्ड एक , दो 5.10 । इसी प्रकार वार्ड 4, 7 .13 17 व 18 अनारक्षित महिला के लिए। वार्ड3 9,12,14 को अनारक्षित मुक्त रखा गया है। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला पंचायत के 4क्षेत्र है। गौरतलब हो कि जनपद पंचायत अमरवाड़ा के अध्यक्ष पद अजजा मुक्त हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो