scriptCM KAMALNATH : मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस फैसले का जमकर हो रहा विरोध | Opposition to Chief Minister Kamal Nath's decision | Patrika News

CM KAMALNATH : मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस फैसले का जमकर हो रहा विरोध

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 22, 2019 05:43:26 pm

अप्रत्यक्ष निर्वाचन के विरोध मे भाजपा ने ज्ञापन सौंपकर विरोध व्यक्त किया।

Opposition to Chief Minister Kamal Nath's decision

Opposition to Chief Minister Kamal Nath’s decision

छिंदवाड़ा/परासिया. अप्रत्यक्ष निर्वाचन के विरोध मे भाजपा ने ज्ञापन सौंपकर विरोध व्यक्त किया। ज्ञापन में कहा गया है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नगरीय निकायों मे आमजन द्वारा प्रत्यक्ष वोट से महापौर एवं नगरीय अध्यक्ष के निर्वाचन का अधिकार छिनकर इन दायित्वों के लिए अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली लागू की जा रही है। यह लोकतांत्रिक अधिकार पर कुठाराघात है इसके अलावा नगरीय निकायों के संभावित परिसीमन के विरोध मे भाजपा परासिया द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर विधान सभा की जनता की ओर से इस अलोकतांत्रिक कृत्य का विरोध करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से सौपा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश मालवी, राजेश दुबे, नपाध्यक्ष माया डेहरिया, सुजाता तिवारी, महामंत्री राकेश चौहान, मुनिराज इन्दौरकर, आशीष जायसवाल, राजू महोरे, असहाब मिर्जा, कजोल दास, बल्लू नागी, गणेश देशमुख, द्वारका सनोडिया, पंकज मुंगिया, रुपेन्द्र डेहरिया, उमेश डेहरिया, कलीम बाबा, रिंकू घोरके, राजा बाथरी, रुपेन्द्र डेहरिया, धनराज धुर्वे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने की मांग
पांढुर्ना. भाजपा ने ज्ञापन सौंपकर नगरीय निकायों में आमजन द्वारा प्रत्यक्ष वोट से महापौर एवं अध्यक्ष के निर्वाचन का अधिकार छीनकर इन दायित्वों के लिए अप्रत्यक्ष प्रणाली लागू करने का विरोध किया है। इसे लोकतंत्र पर कुठाराघात बताते हुए इसके एवं नगरीय निकायों के संभावित परिसीमन के विरोध में भाजपा के साथ नागरिकों के हस्ताक्षर लेकर ज्ञापन सौंपा है। शासन से इस काले अध्यादेश को वापस लेने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में राजू रेवतकर, अरूण भोंसले, महेन्द्र पोपली, सतीश बांबल, रविन्द्र बावनकर, महेन्द्र घोड़े, प्रभाकर घोड़े, प्रभाकर वानखेड़े, माधव पाटील, ज्ञानेश्वर तिवस्कर, इरफान, रामेश्वर खोड़े आदि उपस्थित थे।
राज्य सरकार के फैसले की खिलाफत
अमरवाड़ा. नगरपालिका परिषद के वार्डो के परिसीमन के खिलाफ सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्वद्ध को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में आरोप लगाया कि कांग्रेस अधिकारियों पर दबाव बनाकर नपा अमरवाड़ा के वार्डों का परिसीमन कराना चाह रही है। परिषद के निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों को बिना सूचना दिए बिना अनिवार्य प्रक्रिया के बिना वार्ड परिसीमन की कार्यवाही को गुपचुप तरीके से करा रही है। अमरवाड़ा के विभिन्न वार्डो से 86 आपत्तियां प्रस्तुत की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो