scriptसमाज के परिवारों की गणना को लेकर बनी रूपरेखा | Organizing a meeting of the Pal Samaj | Patrika News
छिंदवाड़ा

समाज के परिवारों की गणना को लेकर बनी रूपरेखा

पाल समाज संगठन की बैठक आयोजित

छिंदवाड़ाMar 17, 2019 / 11:37 pm

Rajendra Sharma

Organizing a meeting of the Pal Samaj

Organizing a meeting of the Pal Samaj

छिंदवाड़ा. जिला पाल समाज संगठन की बैठक रविवार को चौरई के चौरगांव में हुई। बैठक के जिले के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय सामाजिक बंधु भी उपस्थित हुए। बैठक में इस वर्ष नवविवाहित दंपत्तियों को विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र प्रदान करने, इस वर्ष में सदस्यों से सदस्यता शुल्क लेने के लिए प्रभारियों की नियुक्ति, सामाजिक परिवारों की गिनती के लिए प्रगणकों की नियुक्ति और अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में डमांकचंद पाल, लेख्राम पाल, जमना पाला, बालकराम पाल, नवल पाल, रोशनलाल पाल, बीएल पाल, शोभाराम पाल, कृपाल पाल, झाडृू पाल, बेनीप्रसाद पाल, भैयालाल पाल, शिवप्रसाद पाल, कैलाश पाल, जितेंद्र पाल, डालचंद पाल, अंकित पाल, आशीष पाल, अमन पाल आदि उपस्थित थे। समाज की प्रवक्ता नरेंद्रपाल ने बताया कि बैठक के आखिरी में सभी सामाजिक बंधुओं ने आगामी चुनाव में मतदान अवश्य करने की शपथ भी ली और अन्य मतदाताओं को भी इसके लिए जागरूक करने का संकल्प लिया।
‘मिल बैठकर समस्याओं का हल निकालेंगे’

छिंदवाड़ा ञ्च पत्रिका. समाज के लोगों के बीच चल रहे पारिवारिक, प्रॉपर्टी विवाद समेत अन्य विवादों को समाज के भीतर ही निपटाया जाएगा। तिरोले कुनबी समाज की रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। विवादों का निपटारा करने के लिए समाज में विधि प्रकोष्ठ का गठन भी किया गया है। रविवार को समाज की हुई बैठक में इस निर्णय से सभी सामाजिक बंधुओं को अवगत कराया गया। समाज के मीडिया प्रभारी चंद्रभान आवारे ने कहा कि सामूहिक विवाह को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी जिसमें यह तय किया गया कि समाज के जिन परिवारों में विवाह कार्यक्रम होने जा रहे हैं समाज सभी परिवारों को एकजुट कर सभी विवाह एक साथ सामूहिक रूप से कराएगा। इसके लिए समाज के सभी परिवारों से अनुरोध किया गया। यह भी कहा गया कि जो परिवार सामूहिक विवाह में अपने बेटे बेटियों की शादी संपन्न कराएंगे उन्हें समाज विशेष रूप से सम्मानित भी करेगा। अध्यक्ष रामनाथ ओकटे की विशेष उपस्थिति में यह बैठक हुई। बैठक में शंकर राव ठाकरे, बालाजी देवरे, दिवाकर राउत, गोविंदराव ठाकरे, भैयाजी मोरे सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

Home / Chhindwara / समाज के परिवारों की गणना को लेकर बनी रूपरेखा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो