scriptवीआईपी नल कनेक्शन काटे तो चार घंटे में भर गई टंकी | Over four hours in the water connections cut VIP tank | Patrika News

वीआईपी नल कनेक्शन काटे तो चार घंटे में भर गई टंकी

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 19, 2016 12:51:00 am

Submitted by:

sanjay daldale

 इस लाइन के 21 कनेक्शन काटे गए है। अन्य कनेक्शन काटने के बाद टंकी सिर्फ  दो से तीन घंटे मेंं भर जाएगी।

chhindwara

chhindwara

वीआईपी नल कनेक्शन काटे तो चार घंटे में भर गई टंकी
परासिया .खिरसाडोह मेंं वीआईपी नल काटने का प्रभाव आज टंकी की क्षमता में दिखा। जिस टंकी को भरने मेंं सात घंटे का समय लग रहा था। उस टंकी को महज चार घंटे मेंं भर दिया गया। अभी इस लाइन के 21 कनेक्शन काटे गए है। अन्य कनेक्शन काटने के बाद टंकी सिर्फ दो से तीन घंटे मेंं भर जाएगी।

गौरतलब है कि खिरसाडोह मेंं नागरिकों ने विलंब से पानी मिलने की शिकायत की थी। इसके बाद उन्होंने खिरसाडोह से परासिया आने वाले पानी को बंद कर दिया था। इसके बाद परासिया नपा अध्यक्ष गीता यादव वहां पहुंची थी। उन्हें मेन लाइन से नल कनेक्शन की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि मेन लाइन के सभी नल काटे जाए। ेमेन लाइन मेंं पंचायत ने 13 कनेक्शन बताए थे। यहां 21 कनेक्शन निकले। तीन इंची की पाइप लाइन पर एक और पौन इंची के इन कनेक्शन से टंकी तक पानी ही नहीं पहुंच पाता था। नगर पालिका और खिरसाडोह पंचायत ने इन नलों को काटने का काम प्रारम्भ किया था। नगर पालिका के कर्मचारी देखरेख कर रहे थे।
 नगर पालिका और पंचायत के संयुक्त काम से मेन लाइन के नल बड़ी संख्या मेंं काट दिए गए इसके बाद आज जब टंकी भरी तो तीन घंटे का कम समय लगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो