गर्डर लॉन्च के बाद स्लैब डालना बाकी
धीमी गति से चल रहे काम के कारण गर्डर लॉन्च के बाद भी बचे हुए स्लैब डालने में समय लग सकता है। दो साल से अधिक समय से रेलवे के गर्डर लॉन्च की प्रतीक्षा की जा रही थी। पिछले दिनों नगर निगम और रेलवे दोनों ने ही गर्डर लॉन्च करवा दिए। अब स्लैब डालकर काम जल्दी खत्म होने की उम्मीद की जा रही है।
इनका कहना है
निगम एवं रेलवे दोनों के संयुक्त उपक्रम से ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। निगम के हिस्से का काम जून के अंतिम सप्ताह तक हो जाएगा। रेलवे के काम की जवाबदेही नगर निगम की नहीं है।
हिमांशु सिंह, आयुक्त नगर निगम
वीसी कर ली योजनाओं की जानकारी
छिंदवाड़ा. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने गुरुवार को जिले के समय निकायों के योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव ने न सिर्फ योजनाओं के संदर्भ में विभागवार जानकारी ली, बल्कि निर्धारित समय में योजनाओं को पूरा करने के निर्देश भी जारी किए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निकायों के सीएमओ, उनके प्रतिनिधि सहित निगम से सहायक आयुक्त आरएस बाथम मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रमुख सचिव एवं नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त ने संचालित होने वाली योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान कम्पाउंडिंग, कौशल विकास, दीनदयाल रासोई, पीएम स्वनिधि, पेयजल, सीएम हेल्पलाइन शिकायत, पीएम आवास आदि की समीक्षा की गई।