scriptसमर्थन मूल्य पर धान की खरीद शुरू | Paddy procurement started on support price | Patrika News

समर्थन मूल्य पर धान की खरीद शुरू

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 02, 2021 06:22:20 pm

Submitted by:

Rahul sharma

अमरवाड़ा बायपास पर लक्ष्मी वेयरहाउस में सरकारी धान खरीदी केंद्र शुरू हुआ। समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत 1940 रुपए क्विंटल की दर से किसान खडग़ सिंह वर्मा हिवरासानी से 7 क्विंटल धान की खरीदी गई।

center.jpg

Paddy procurement started on support price


छिन्दवाड़ा/अमरवाड़ा.अमरवाड़ा बायपास पर लक्ष्मी वेयरहाउस में सरकारी धान खरीदी केंद्र शुरू हुआ।सेवा सहकारी समिति के प्रबंधन ने बताया कि शासन की समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत1940 रुपए क्विंटल की दर से किसान खडग़ सिंह वर्मा हिवरासानी से 7 क्विंटल धान की खरीदी गई। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र प्रभारी उत्तम सिंह ठाकुर, महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी , पूर्व नपा अध्यक्ष देवेंद्र कुमार जैन, नवीन जैन, पूर्व मंडी अध्यक्ष पं. बसंत चौबेे ,नगर अध्यक्ष शैलेंद्र पटेल ,ग्रामीण अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी भाजपा नेता बीके साहू वेयर हाउस के संचालक सुनील साहू ,सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी और किसान उपस्थित रहे। बोरी बंधान : ग्रामीणों ने लावा घोगरी के बोदल ढाना की नदी पर श्रमदान कर बोरी बंधान का कार्य किया । जन अभियान परिषद के मोहखेड़ ब्लॉक समन्वयक भवानी कुमरे के मार्गदर्शन में ग्राम विकास प्रस्फु टन समिति लावा घोगरी के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने श्रमदान करते हुए बोरी बंधान किया। इससे नदी के आसपास के खेतों में सिंचाई के लिए मदद मिलेगी। भूमिगत जल स्तर बढ़ेगा। करीब तीन दर्जन से अधिक किसानों को फ यदा होगा। बोरी बंधान में पंछाशाह उईके, मणेश सीलू तथा ग्रामीणों ने सहयोग किया।पत्र लिखा: विधायक सोहन वाल्मीकि ने खंड चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर रोगी कल्याण समिति की बैठक अतिशीघ्र आयोजित करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि पूर्व में आयोजित बैठक में जानकारी की कमी से अधूरी चर्चा हो पाई थी। उस समय निर्णय लिया गया था कि 15 दिन के पश्चात सम्पूर्ण जानकारी सहित पुन: बैठक आयोजित की जाएगी। परन्तु लगभग 2 माह बाद भी बैठक नहीं हुई है। वर्तमान में कोरोना के नए वेरिएन्ट के संबंध में शासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे है । जिसकी रोकथाम, इलाज, अन्य व्यवस्था बनाने, योजनाओं की प्रगति की जानकारी के संबंध में शीघ्र ही रोगी कल्याण समिति की बैठक जरूरी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो