
परासिया. न्यूटन नगर के वार्डो में जल आपूर्ति के लिए लाखों रुपए खर्च कर पानी की टंकिया बनाई गई थी। कई स्थानों पर इसमें नल के द्वारा तथा कुछ स्थानों पर टैंंकर से पानी भरने की व्यवस्था बनाई गई थी जिससे सुविधानुसार वार्डवासी पानी ले सके।
वार्डो में बनाई गई टंकियां अनुपयोगी पड़ी हुई है इसमें से अधिकांश क्षतिग्रस्त हो गई है और इसमें से नल और टोटी वगैरा चोरी हो गई है। विशेष रूप से ग्रीष्मकाल में इन पानी टंकियों से आम लोगों को पानी की समस्या से राहत मिलती लेकिन नगर परिषद द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने से यह टंकिया क्षतिग्रस्त होकर अनुपयोगी सिद्ध हो रही है। पूर्व पार्षद रायवती सराठी एवं रमेश साहू, बजरंग दल प्रखंड संयोजक राहुल सराठी, दीपक बाथरी, संतोष इवनाती, राकेश राजपूत ने मुख्य नपा अधिकारी न्यूटन को पत्र लिखकर बताया है कि वार्डो में कई निर्धन वर्ग के लोगो के यहां नल कनेक्शन नहीं है इन सार्वजनिक टंकियो से इन परिवारो को पानी प्राप्त हो सकता है इसलिये इन क्षतिग्रस्त पानी टंकियो की मरम्मत कराकर इसमे पानी भरवाने की व्यवस्था की जाए।