scriptबिल जमा करने में पंचायतों की आनाकानी | Panchayat's reluctance to submit bill | Patrika News

बिल जमा करने में पंचायतों की आनाकानी

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 19, 2020 11:26:58 pm

Submitted by:

arun garhewal

नलजल योजनाओं के मोटर पंपों का 78 लाख 77 हजार 850 रुपए का भुगतान बाकी है।

Electricity company, electricity consumer, electricity bill, software, user friendly

Electricity company, electricity consumer, electricity bill, software, user friendly

छिंदवाड़ा. परासिया. विकासखंड की ग्राम पंचायतों में बिजली आपूर्ति का लाखों रुपए बकाया है। इस बकाया का भुगतान करने में पंचायते आनाकानी कर रही हैं। क्षेत्र की लगभग सभी ग्राम पंचायतों पर स्ट्रीट लाइट का बिजली बिल बकाया है। वहीं नल-जल योजना की राशि का भुगतान दो दर्जन से अधिक पंचायतों ने नहीं किया है। विद्युत वितरण कम्पनी के अनुसार 91 ग्राम पंचायतों पर स्ट्रीट लाइट का 50 लाख 41 हजार 451 रुपए बकाया है तथा नलजल योजनाओं के मोटर पंपों का 78 लाख 77 हजार 850 रुपए का भुगतान बाकी है।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायतें नियमित रूप से आम जनता से प्रकाश कर, जल कर की वसूली कर लेती हैं, लेकिन विद्युत वितरण कम्पनी का बकाया जमा करने में रुचि नहीं लेती है। ग्राम पंचायत उमरेठ की स्ट्रीट लाइट राखीढाना का 86 हजार 802, टेका ढाना 1 लाख 20 हजार 211, उमरेठ का एक लाख 99 हजार 917, उमरेठ का 52 क्वार्टर का 2 लाख 9 हजार 324 रुपए बकाया है।
इसके अलावा नल-जल योजना के उमरेठ शक्तिघाट का 4 लाख 20 हजार 996 रुपए तथा उमरेठ मेन का 2 लाख 75 हजार 430 रुपए का भुगतान नहीं किया गया है। विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों का कहना है कि ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिवों को लगातार पत्र लिखा जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी बिल की राशि जमा नहीं की जा रही है। इसके कारण विद्युत कनेक्शन काटने की नौबत आ गई है। नल-जल योजना में ग्राम पंचायत दबक अंबाझिरी की एक लाख 79 हजार 388, मोरडोंगरी खुर्द का एक लाख 76 हजार 946 तथा र्हरई से 4 लाख 82 हजार 319 रुपए बकाया है। ग्राम पंचायतों ने सडक़ स्ट्रीट लाइट के पोलों पर बल्ब तो लगाए, लेकिन बिजली बिल का भुगतान लंबे समय से नहीं किया। इसमें ग्राम पंचायत कुडालीकलां पर एक लाख 48 हजार 171, मोठार पर एक लाख 7 हजार 169, चरईकलां पर एक लाख 78 हजार 829, भाजीपानी पर एक लाख 89 हजार 923, इकलेहरा पर 4 लाख 26 हजार 904, दीघावानी पर दो लाख 3 हजार, रावनवाड़ा पर दो लाख 34 हजार, नवेगांव सिरगोरी पर दो लाख 42 हजार रुपए बकाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो