छिंदवाड़ाPublished: Aug 26, 2023 02:20:53 pm
Faiz Mubarak
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के 24 घंटे बाद ही पांढुर्णा को जिला बनाने नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
चुनावी साल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 24 अगस्त को छिंदवाड़ा से अलग करके पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा के 24 घंटे बाद ही पांढुर्णा को जिला घोषित कर दिया है। इस संबंध में 25 अगस्त देर शाम को शासन के अवर सचिव कलिस्ता कुजूर ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। नया जिला घोषित होने के बाद अब मध्य प्रदेश में कुल 54 जिले हो गए हैं। हालांकि, मध्य प्रदेश के उज्जैन से अलग करके नागदा को भी जिला घोषित करने का ऐलान किया जा चुका है। लेकिन, जानकारी के अनुसार, सितंबर माह में इसका भी नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।