scriptPandhurna station will be rejuvenated in Amrit Bharat Yojana | अमृत भारत योजना में पांढुर्ना स्टेशन का होगा कायाकल्प | Patrika News

अमृत भारत योजना में पांढुर्ना स्टेशन का होगा कायाकल्प

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 03, 2023 07:29:37 pm

Submitted by:

Rahul sharma

केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना में पांढुर्ना स्टेशन का चयन किया गया है। स्टेशन पर 16 करोड़ की लागत से विकास कार्य कराएं जाएंगे। छह अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से योजना का शिलान्यास करेंगे। बुधवार शाम को कलेक्टर मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया।

parshuna_station.jpg
Pandhurna station will be rejuvenated in Amrit Bharat Yojana
छिंदवाड़ा/ पांढुर्ना. केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना में पांढुर्ना स्टेशन का चयन किया गया है। स्टेशन पर 16 करोड़ की लागत से विकास कार्य कराएं जाएंगे। छह अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से योजना का शिलान्यास करेंगे। चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर शूरवीर खांडे ने बताया कि 8.82 करोड़ की लागत से ओवर ब्रिज, वीडियो डिस्प्ले, ट्रेन पहुंचने की घोषणा
जैसी कई सुविधाओं पर 1.46 करोड़, रेलवे स्टेशन परिसर में स्टैंडर्ड लाइटिंग की व्यवस्था, मॉड्यूलर टॉयलेट और आधुनिक यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण सहित अन्य कार्य कराएं जाएंगे। इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत 6 अगस्त को आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर बुधवार शाम को कलेक्टर मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया। यहां उच्च अधिकारियों ने रेलवे के कमर्शियल विभाग से कार्यक्रम के बारे जानकारी ली। प्लेटफार्म नं. एक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए होने वाली सभा में पहुंचने वाले लोगों की व्यवस्था और आयोजन स्थल को देखा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल, एसडीएम आर आर पांडेय, सीईओ ललित चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.