पंखिड़ा ओ पंखिड़ा...
छिंदवाड़ाPublished: Oct 12, 2022 05:58:06 pm
जगत जननी मां दुर्गा उत्सव समिति चिखलमऊ के प्रांगण में देवी जागरण का आयोजन किया गया। इसमें स्वीट सिंगर एंड जय मां भवानी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुति दी । छिंदवाड़ा की गायिका मुस्कान भट्ट ने नैया डार दे रे बरुआ दुर्गा थाड़ी पैली पार... जगमग ज्योत जले... पंखिड़ा ओ पंखिड़ा पर श्रद्धालु जमकर नाचे । गायक नंदकिशोर साहू की प्रस्तुति ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेकर आजा को खूब तालियां मिली।


pankhida-o-pankhida
छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव. जगत जननी मां दुर्गा उत्सव समिति चिखलमऊ के प्रांगण में देवी जागरण का आयोजन
किया गया। इसमें स्वीट सिंगर एंड जय मां भवानी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुति दी । छिंदवाड़ा की गायिका मुस्कान भट्ट ने नैया डार दे रे बरुआ दुर्गा थाड़ी पैली पार... जगमग ज्योत जले... पंखिड़ा ओ पंखिड़ा पर श्रद्धालु जमकर नाचे । गायक नंदकिशोर साहू की प्रस्तुति ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेकर आजा को खूब तालियां मिली।धर्मेंद्र मालवी के गणराजा अब आओ ना... काली काली अमावस की रात व अन्य गीतों पर दर्शक थिरकने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम में जसवंत ठाकरे, सुरेश सोनवांशी ,ढोलक वादक राजदीप कुलदीप ,ऑक्टो पैड वादक ओम मालवी, साउंड ऑपरेटर गोविंद विश्वकर्मा की उपस्थिति रही। अमन नागले एवम चमन नागले ने मां दुर्गा हनुमान , शिरडी के साईनाथ ,शंकर , माता महाकाली की झांकी सजाई। बड़ी संख्या में भक्तों ने जागरण का आनंद लिया। चौरई नगर की खाटूश्याम मित्रमंडल समिति की ओर से शरद पूर्णिमा पर बायपास स्थित मैरिज लॉन में खाटूश्याम बाबा कीर्तन का आयोजन किया गया। गायक निखिल खत्री एवं गायिका स्मिता गनुवाला ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी । भजनों पर भक्त जम कर नाचे। कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा। इस अवसर पर विधायक चौधरी सुजीत सिंह, पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे, पूर्व नपा अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी श्याम भक्त उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत पैजनवाड़ा खेड़ापति मंदिर में जस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जय महाकाली मंडल बरारिया ने 87 अंक लेकर प्रथम पुरस्कार 7 हजार रुपए एवं शील्ड हासिल की। प्रतियोगिता में कुल 20 मंडलों ने भाग लिया । द्वितीय स्थान जय भवानी मंडल तुरसी को 5 हजार एवं शील्ड ,तृतीय पुरस्कार गायत्री मंडल दीघावानी को 4 हजार रुपए एवं शील्ड प्रदान की गई। इसी तरह चतुर्थ पुरस्कार राधा-कृष्ण मंडल डोरली, पंचम पुरस्कार जय दुर्गे मंडल चरई, छठवां जय दुर्गे मंडल दरवई को दिया गया।