बच्चों के स्कूल शुरू होने से मुश्किल में अभिभावक, ये परेशानी बनी सिरदर्द
नवीन शिक्षण सत्र पर अभिभावकों ने उठाई मांग, निगम को भी होगा आर्थिक लाभ
छिंदवाड़ा
Updated: April 05, 2022 08:58:41 pm
छिंदवाड़ा.केंद्रीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के लिए नगर निगम की सिटी बस चलाए जाने की मांग अभिभावकों ने मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में की। स्थानीय हरीश बघेल, प्रकाश मेहरोलिया समेत अन्य ने कहा कि वर्तमान में नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ हो चुका है। छात्र-छात्राएं शाला जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में शहर के ऑटो चालक मनमर्जी किराया वसूल कर रहे हैं। बहुत से पालक बच्चों को अपनी सुविधानुसार दो पहिया एवं चार पहिया द्वारा एवं कुछ अभिभावक बच्चों को दो पहिया वाहन के माध्यम से शाला भेज रहे है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है । उन्होंने कहा कि वर्तमान में नगर निगम द्वारा सिटी बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। इस स्थिति में सिटी बस अगर स्कूल समय पर चलाई जाए तो निगम को आर्थिक लाभ के साथ ही शालों में पढऩे वाले बच्चों को भी सुविधा प्राप्त होगी।
....
आनंदम् टाउनशिप में नहीं बनी बाउंड्रीवाल
आनंदम् टाउनशिप सोनपुर रोड के रहवासियों ने बाउंड्रीवाल न होने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि नगरपालिक निगम द्वारा छिंदवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों का निर्माण कराया गया है । वर्तमान में आनंदम् टाउनशिप में बाउंड्रीवाल ना होने के कारण लगातार मकान में रहने वाले रहवासियों को भय का वातावरण बना हुआ है। हाल ही में कुछ वारदातों से भी लोग डर गए हैं।
..
नरसला में आवास सर्वे की मांग
पांढुर्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत नरसला के रहवासियों ने पुन: आवास सर्वे की मांग की। उन्होंने कहा कि पंचायत मेंं लगभग 400 परिवार निवास करते हैं । 2011 में जारी की गई सूची में 23 परिवार पात्र पाए गए। वर्ष 2016-17 के सर्वे में 176 परिवार पात्र एवं 25 परिवार अपात्र पाए गए। शेष लगभग 180 परिवार न तो पात्रता और ना ही अपात्रता की सूची में दर्ज है। उन्होंने गड़बड़ी कराने की मांग की।
...
चौखड़ा में रोड और नाली नहीं
शहर के वार्ड नं. 9 के अधीन चौखड़ा में रोड और नाली नहीं होने से रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनके मुताबिक सड़क न होने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। बारिश में आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बच्चों के स्कूल शुरू होने से मुश्किल में अभिभावक, ये परेशानी बनी सिरदर्द
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
