script

बैंकों में पार्किंग व्यवस्था नहीं, बिगड़ जाती है बैंकों के सामने यातायात व्यवस्था

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 14, 2018 12:17:36 pm

Submitted by:

mantosh singh

कई कॉम्पलेक्स पर वाहन पार्र्किंग फिर भी सड़क पर खड़े होते है वाहन, कार्रवाई नहीं करने से बन रही स्थिति

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा. नए पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के ज्वाइन करते ही उन्होंने अपनी पहली प्राथमिकता शहर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त करना बताया। शहर में सबसे ज्यादा बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था बैंकों के सामने रहती है। शहर के एक दर्जन से ज्यादा बैंक एेसे है जो मुख्य मार्गों पर है जिनके पास खुद की पार्किंग व्यवस्था नहीं है। बैंक आने वाले ग्राहकों को अपने वाहन सड़क पर खड़े करने पड़ते है। कई बार बैंक पहुंचने वाले लोगों के सामने यह समस्या आती है कि वे सड़क पर अपने वाहन खड़े कर बैंक के अंदर चले जाते है और जब वापस आते है तो पता चलता है कि उनका वाहन तो यातायात पुलिस ट्रैक्टर में भरकर ले गई। बैंक अपनी जबावदारी से बचने बैंकों के सामने नो पार्किंग के बोर्ड लगा देते है बैंक को शिकायत करने पर नो पार्किंग का बोर्ड का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से बच जाते है। वीआईपी मार्ग स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने सबसे ज्यादा व्यवस्थाएं बिगड़ती है। सड़क पर बाहन खड़े करना बैंक ग्राहकों की मजबूरी है सड़क पर वाहन खड़े कर वे बैंक में अपने काम निपटाते है इस दौरान बैंक के सामने मुख्य सड़क पर दिन में आधा दर्जन बार जाम की स्थिति बनती है। यहीं हालात शहर के परासिया मार्ग पर स्थित बैंकों के सामने बनते है सत्कार चौक से लेकर परासिया मार्ग तक कई शाासकीय व प्रायवेट बैंक व अन्य कार्यालय है। जिनमें पहुंचने वाले लोग सड़क पर वाहन खड़े करते है जिसके कारण यातायात अवरूद्ध होता है। वर्तमान में शहर में कई मल्टी कॉम्पलेक्स बनाए गए है जिनके सामने भी यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई नजर आती है। कई काम्पलेक्स में पार्र्किंग है तो किसी में पार्किंग की कोई व्यवस्थाएं नहीं की गई है। जिनमें पार्किंग नहीं है उनके सामने यातायात व्यवस्था बिगड़ती है लेकिन जिन काम्पलेक्स में पार्किंग बनाई गई है वहां भी यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है। इन काम्पलेक्स में पहुंचने वाले लोग पार्किंग में वाहन खड़े न कर सड़क पर ही वाहन लगाते है जिन्हे रोकटोक करने वाला कोई नहीं होता है। परासिया मार्ग पर एेसे कई काम्पलेक्स देखे जा सकते है खजरी चौक स्थित नवनिर्मित काम्पलेक्स में पार्र्किंग के बावजूद भी सड़क पर वाहन खड़े हो रहै है। इस काम्पलेक्स में दो शासकीय बैंक की शाखाएं है जिसके कारण इस चौक पर वाहनों की संख्या अधिक होती है।

ट्रेंडिंग वीडियो