छिंदवाड़ा

राज्यस्तरीय बाल मोगली उत्सव शिविर में रोमांचित हुए प्रतिभागी

क्विज में छिंदवाड़ा के रिजुल ने पाया तीसरा स्थान: विशेषज्ञों ने किया सम्मानित

छिंदवाड़ाMar 26, 2019 / 11:19 am

chandrashekhar sakarwar

राज्यस्तरीय बाल मोगली उत्सव शिविर में रोमांचित हुए प्रतिभागी

राज्यस्तरीय बाल मोगली उत्सव शिविर में रोमांचित हुए प्रतिभागी
छिंदवाड़ा. पेंच नेशनल पार्क में २४ मार्च से आयोजित हो रहे राज्यस्तरीय बाल मोगली उत्सव शिविर के दूसरे दिन सोमवार को विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें क्विज प्रतियोगिता में नौ जिलों के 90 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रथम स्थान पर बालाघाट के नवनीत ठाकरे, द्वितीय स्थान पर सपना ठाकुर एवं तृतीय स्थान पर छिंदवाड़ा के रिजुल जैन रहे।
विजेताओं को एप्को के वरिष्ठ वैज्ञानिक महेश मिश्रा, पर्यावरण शिक्षा अधिकारी दिलीप चक्रवर्ती, जैव विविधता अधिकारी, इको क्लब के नोडल अधिकारी विनोद तिवारी, सहजकर्ता केके मिश्रा के हस्ते ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। गतिविधियों की कड़ी
में प्रतिभागियों ने जंगल भ्रमण
किया। इस दौरान तेंदुआ सहित वन्य प्राणियों को देख वह रोमांचित हो उठे। बघीरा ग्रुप में प्रभारी विनोद तिवारी के साथ ट्रेजर हंट एवं हैविटाइट सर्च के दौरान पहेलियों से जंगल में छिपे रहस्य को खोजा
और जीव जंतुओं के निवास स्थान को जाना।
प्रतिभागियों ने नेचर ट्रेल का आनंद भी उठाया। पेंच उद्यान के एसडीओ ने बाघों पर आधारित फिल्म दिखाकर प्रतिभागियों को जीवों का महत्व बताया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.