पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस 28 यात्रियों को लेकर सिवनी से छिंदवाड़ा आ रही थी। घाटपरासिया के पास एक डम्पर का टायर पंक्चर होने के कारण सड़क के किनारे खड़ा था। तेज रफ्तार बस के चालक ने खड़े डम्पर को टक्कर मारी जिससे कंडक्टर साइड से बस टकराते हुए आगे की तरफ निकली। टक्कर इतनी तेज थी कि बस की चादर बाहर निकल आई। दुर्घटना में सात यात्री घायल हुए हैं इनमें से एक महिला की हालत गम्भीर बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसआई टी.डी. धार्वे ने घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया है। यात्री बस के चालक को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि यात्रियों ने पुलिस से शिकायत की कि बस का चालक शराब के नशे में था। वहीं ट्रैफिक डीएसपी सुदेश कुमार सिंह ने खतरनाक तरीके से डम्पर खड़ा करने पर चालक के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की है। घायलों में नसरीम, आशिक निवासी परासिया, राजकुमार जागड़े निवासी सिवनी, रामकुमार सोनी निवासी सिवनी छपारा, तनसिंह निवासी सिवनी बोरी सहित अन्य घायल हुए हैं। महिला नसरीम को अधिक चोटें आना बताया जा रहा है।
ट्रक चालकों के खिलाफ की कार्रवाई
छिंदवाड़ा. यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की। सिवनी रोड पर गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों व सड़क पर खतरनाक तरीके से वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई। ट्रैफिक डीएसपी सुदेश कुमार सिंह ने बताया कि 15 ट्रक चालकों से 40 हजार रुपए, 4 कार चालक क्षमता से अधिक रफ्तार पर चलते हुए पकड़े गए जिनसे 4 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। दो बस के चालकों पर 3 हजार रुपए का जुर्माना किया है जो नियम विरुद्ध चल रहे थे। डीएसपी सिंह ने बताया कि आगे भी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।