script

Passenger bus:पिकअप को टक्कर मारने के बाद पलटी यात्री बस

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 14, 2019 10:28:49 pm

Submitted by:

babanrao pathe

आठ यात्रियों को गम्भीर चोटें आई थी, जिन्हें सौंसर अस्पताल पहुंचाया गया, यहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। सात लोगों का इलाज जारी है।

Big News Patrika

बड़ी खबर पत्रिका

छिंदवाड़ा/ सौंसर. पांढुर्ना से छिंदवाड़ा के लिए चलने वाली यात्री बस क्रमांक एमपी 28 पी 0797 सोमवार सुबह करीब सात बजे जामसांवली हनुमान मंदिर परिसर में पिकअप क्रमांक एमपी 50 जी 1526 को पीछे से टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे का शिकार हुई बस में तीस से अधिक यात्री सवार थे। आठ यात्रियों को गम्भीर चोटें आई थी, जिन्हें सौंसर अस्पताल पहुंचाया गया, यहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। सात लोगों का इलाज जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांढुर्ना-छिंदवाड़ा मार्ग पर चलने वाली यात्री बस सुबह सात बजे चमत्कारिक हनुमान मंदिर जामसांवली पहुंचती है। सोमवार सुबह मंदिर में यात्रियों को छोडऩे और वहां से छिंदवाड़ा जाने वाले यात्रियों को बिठाने के लिए पहुंचता है। चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने खड़ी पिकअप को जोरदार टक्कर मारी जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में लगभग 30 लोग सवार थे जिनमें से आठ लोगों को गम्भीर चोटें आई थी। सूचना मिलते ही सौंसर टीआइ सियाराम सिंह गुर्जर, एसआइ किशोर कुमार त्रिवेदी, एएसआइ जेपी बघेल, प्रधान आरक्षक प्रकाशचन्द्र सहित डायल 100 और 108 एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और एम्बुलेंस स्टॉफ ने घायलों को सौंसर अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

बैतूल निवासी युवक की मौत

हादसे में बैतूल जिले के साईंखेड़ा जवारा निवासी अनिल (37) पिता गणेश ताडक़े की मौत हो गई। वहीं सोमवती (50) पति जंगली पदामे निवासी मटकाढाना, बबीता (18) पिता रामप्रसाद यदुवंशी निवासी तीरमउ, जानकी बाई (35) पति मोतीराम मनमोड़ निवासी बिछुआ, किरन पवार निवासी छिंदवाड़ा, शकुन बाई निवासी छिंदवाड़ा एवं काजल (15) पिता कैलाश यदुवंशी निवासी मडक़ाढाना सहित एक अन्य का इलाज सौंसर सिविल अस्पताल में चल रहा है। मृतक का पीएम कर शव दोपहर बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

ब्रेक फेल होने का अंदेशा

यात्री बस के चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है या फिर वाहन में तकनीकि खराबी आई, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने के कारण बस अनियंत्रित होकर आगे खड़े वाहन से टकराई है। हालांकि अभी पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना परिसर के अंदर खड़ा कराया गया है। टीआइ सियाराम सिंह गुर्जर का कहना है कि जांच के दौरान हादसे की मुख्य वजह सामने आएगी तभी ही कुछ कहा जा सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो