अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि चुनाव सम्पन्न कराने के लिए वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी। खासकर यात्री बसों की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। बसों का अधिग्रहण किया जाना है। तीन चरणों में होने वाले निर्वाचण को सम्पन्न कराने के लिए 23, 24 व 25 मई को बसों का अधिग्रहण किया जाएगा। इस बात से वाहन मालिकों को अवगत करा दिया गया है। बसें सुबह ही निर्धारित समय से कलेक्ट्रेट के सामने स्थित मैदान पर खड़ी करनी होगी। चालक शराब सहित अन्य किसी भी नशे में न हो। वाहन चालक 60 से अधिक रफ्तार पर किसी भी स्थिति में संचालित नहीं किया जाना चाहिए। नशा कर वाहन चलाने वाले का लाइसेंस तीन साल के लिए निलम्बित किया जाएगा। चौरई एसडीएम अतुल सिंह व अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चौहान ने वाहन मालिकों को आवश्यक बिन्दुओं से अवगत कराया है। स्थानीय स्तर की बसें स्थानीय स्तर पर ही लगाई जाएंगी।
एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत
छिंदवाड़ा. मोहखेड़-पालाखेड़ मार्ग पर ग्राम महलपुर में मंगलवार को दर्दनाक दुर्घटना हुई। चौपहिया वाहन के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य घायल है। मोहखेड़ थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम महलपुर बस स्टैंड से आगे मोड़ पर शिवलाल उर्फ गुड्डू (40) पिता टेकचंद कुमरे निवासी मुरदई थाना मोहखेड़ की मौत हो गई। लेखराम निवासी ग्राम मुरदई को गम्भीर चोट आई है।