छिंदवाड़ा

Cleanliness News:नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान किया जागरूक
cleanliness and hygiene

छिंदवाड़ाSep 21, 2019 / 12:10 pm

chandrashekhar sakarwar

Cleanliness News:नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक

छिंदवाड़ा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल छिंदवाड़ा द्वारा शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़ा प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत भारत स्काउट वं गाइड और किरदार अभिनय संस्थान द्वारा रेल्वे स्टेशन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। रेल यात्री प्लास्टिक को कूड़ेदान में ही डालें
इस दौरान यात्रियों को संदेश दिया गया कि प्लास्टिक को कहीं पर न फेंके, कूड़ेदान में ही डालें। बोतल को बॉयोटॉयलेट में न डालें। संस्थान ने लोगों में जागरुकता लाने के लिए यह संदेश दिया। जिसमें नागपुर मंडल के वरिष्ठ अभियंता एके सिंह, स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास, सीसेइं जगदीश प्रसाद, मुस्तकिम खान, किरदार अभिनय संस्थान के अध्यक्ष डॉ पवन नेमा, ऋषभ स्थापक, साक्षी सिसोदिया जगदीश वर्मा वी.के. तिवारी, आशीष आलडक, अजित कुमार, ग्रुप लीडर गाइड रचना श्रीवास्तव, रोवर लीडर प्रमोद पाटिल, स्काउट मास्टर सुधीर, राजू यादव, दीपक राजपूत, रोवर सोनू कहार,स्काउट सोनू ,मोनू लाहौरिया, गौरव सर्विस रोवर शिव कुमार सनोडिया, सतीश यादव, दीपक वर्मा, रविन्द्र मालवीय व कर्मचारी गजानंद पटेल, एम एस बेस, सरमन डेहरिया उपस्थित थे।

Home / Chhindwara / Cleanliness News:नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.