scriptकबड्डी में जीत के लिए जुनून | Passion for victory in kabaddi | Patrika News

कबड्डी में जीत के लिए जुनून

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 11, 2019 11:48:50 pm

Submitted by:

sunil lakhera

आज फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण के साथ होगा अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

Passion for victory in kabaddi

कबड्डी में जीत के लिए जुनून

छिंदवाड़ा. स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर जन जागरण मंच द्वारा दशहरा मैदान में आयोजित ओपन अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मुंबई, मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों की टीमों के बीच लीग मैच खेले गए।
इस दौरान दर्शकों को एक से बढक़र एक रोमांचकारी और शानदार मुकाबले देखने को मिले। शुरुवाती दौर में प्रथम मैच ओम साई क्लब मुंबई और पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा के बीच हुआ। जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मुंबई की टीम ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच पुणे और कौटिल्य क्लब (उत्तरप्रदेश) के मध्य हुआ। उतार-चढ़ाव भरे इस मैच में पुणे की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की। दूधिया रोशनी से नहाए ग्राउंड में लीग मैच देर रात तक खेले गए। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक चीफ रेफरी शानू यादव, मंगल सिंग यादव, पुष्पेन्द्र पांडे, परमुलाल, मंजीत सामल और सुरेश बघेल मौजूद रहे। जिन्होंने प्रो-कबड्डी के नए नियमों के अंतर्गत सभी मैच संपन्न कराए।
कार्यक्रम के दौरान जिले के कबड्डी सहित अन्य विधाओं के खिलाडिय़ों ने भी पहुंचकर टीमों का उत्साह बढ़ाया।
खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाते रहे अतिथि
खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए उमेश, राघवेन्द्र, दिनकर राव पोफली, सुरेन्द्र सिंह बैस, अजय औरंगाबादकर, निरपत सिंह टेकड़े, विजय पाण्डे, सतेन्द्र तिवारी, मनोज चौरे, योगेश सदारंग, हरिओम सोनी, प्रीति बिसेन सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। संचालन मंच के संयोजक रमेश पोफली एवं राजू नरोटे ने किया। मैच के दौरान रमेश शर्मा, रमेश कुमार, जीएस खान, सोनू दुबे, प्रिती मार्को, रवि दीक्षित, मोनिका परिहार, प्रीति बुनकर ने अहम योगदान दिया एवं इन्द्रजीत सिंह बैस मैच कमिश्नर रहे।
दूधिया रोशनी के बीच आज फाइनल मैच
अखिल भारतीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में शनिवार को सुबह 11 बजे से क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। इसके पश्चात दूधिया रोशनी नहाए ग्राउंड में शाम ६.३० बजे से फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा। इस अवसर पर खिलाडिय़ों के उत्साह वर्धन के लिए विशेष रूप से मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष तपन भौमिक, पूर्व विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह, रमेश दुबे, ताराचंद बावरिया, राजू परमार सहित अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
महिलाओं के बीच होगा मुकाबला
प्रतियोगिता में पहली बार शनिवार को फाइनल मैच से पहले महिला वर्ग का मैच जिले के कॉलेज टीम एवं खेल युवा कल्याण विभाग के बीच खेला जाएगा। हालांकि यह मैच शो मैच रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो