छिंदवाड़ाPublished: Sep 10, 2023 04:14:08 pm
Shailendra Sharma
11 सितंबर से 29 सितंबर तक पातालकोट ट्रेन सेवा का लाभ नहीं ले पाएंगे यात्री, इसी तरह से पंचवेली एक्सप्रेस भी तीन दिनों के लिए नहीं चलेगी।
छिंदवाड़ा से दिल्ली और दिल्ली से छिंदवाड़ा का सफर करने वाले यात्रियों को आने वाले कुछ दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसकी वजह पातालकोट एक्सप्रेस का 19 दिनों के लिए निरस्त होना है। दरअसल पातालकोट एक्सप्रेस को 11 सितंबर से 29 सितंबर तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही पंचवेली एक्सप्रेस को भी तीन दिनों के लिए निरस्त किया गया है। रेलवे ने दोनों ट्रेनों को निरस्त करने की जानकारी देते हुए यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।