scriptPatalkot Express canceled from 11th to 29th September, Panchveli Express will not run for 3 days | 29 सितंबर तक के लिए पातालकोट एक्सप्रेस निरस्त, पंचवेली भी तीन दिन नहीं चलेगी | Patrika News

29 सितंबर तक के लिए पातालकोट एक्सप्रेस निरस्त, पंचवेली भी तीन दिन नहीं चलेगी

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 10, 2023 04:14:08 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

11 सितंबर से 29 सितंबर तक पातालकोट ट्रेन सेवा का लाभ नहीं ले पाएंगे यात्री, इसी तरह से पंचवेली एक्सप्रेस भी तीन दिनों के लिए नहीं चलेगी।

patalkot_express.jpg

छिंदवाड़ा से दिल्ली और दिल्ली से छिंदवाड़ा का सफर करने वाले यात्रियों को आने वाले कुछ दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसकी वजह पातालकोट एक्सप्रेस का 19 दिनों के लिए निरस्त होना है। दरअसल पातालकोट एक्सप्रेस को 11 सितंबर से 29 सितंबर तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही पंचवेली एक्सप्रेस को भी तीन दिनों के लिए निरस्त किया गया है। रेलवे ने दोनों ट्रेनों को निरस्त करने की जानकारी देते हुए यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.