scriptमौसम के उतार चढ़ाव से बढ़ रहे सर्दी-जुकाम व गले में खराश के मरीज | Patrika News
छिंदवाड़ा

मौसम के उतार चढ़ाव से बढ़ रहे सर्दी-जुकाम व गले में खराश के मरीज

बादलों के कारण ठंड हुई कम, उमस का भी हो रहा था एहसास

छिंदवाड़ाDec 04, 2024 / 06:38 pm

mantosh singh

छिंदवाड़ा. मौसम में उतार चढ़ाव के साथ लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है, जिसके कारण सर्दी जुकाम, गले में खराश व निमोनिया के मरीज बढ़ रहे है। बादलों के कारण ठंड तो कम हुई है लेकिन तापमान में बढ़ोत्तरी के कारण कुछ प्रभाव जरूर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल तथा प्राइवेट अस्पताल की ओपीडी में संख्या में इजाफा हुआ है।
मौसम का असर बच्चों व बुजुर्गों में ज्यादा देखने को मिल रहा है। दो दिनों से दिन के समय उमस भी महसूस की जा रही है, बादलों के हटते ही तापमान में फिर ज्यादा गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना जताई जा रही है। मौसम में उतार चढ़ाव के कारण बच्चों व बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है, बच्चों में ज्यादा दिनों तक सर्दी जुकाम रहने के कारण निमोनिया के लक्षण देखने को मिल रहे है। बुजुर्गों के साथ ही बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, मौसम के बदलने पर बच्चों को मौसम के अनुकूल होने में थोड़ा समय लगता है। सर्दी जुकाम के साथ ही वायरल बुखार भी बच्चों को होता है।
वर्तमान में दिसंबर का माह शुरू हो गया है दो दिन पहले तक नवंबर में दिसंबर जैसी ठंड महसूस की जा रही थी, बादलों के कारण थोड़ी ठंड कम हुई है लेकिन आने वाले दिनों में बादल के हटते ही ठंड का एहसास जिले वासियों को होगा। पहाड़ी क्षेत्रों में कोहरा छा जाता है, इस दौरान लोग ठंडे कपड़े पहनने मजबूर हो जाते हंै।

Hindi News / Chhindwara / मौसम के उतार चढ़ाव से बढ़ रहे सर्दी-जुकाम व गले में खराश के मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो