scriptकुष्ठ रोग से मुक्ति पा रहे कोयलांचल के मरीज | Patients suffering from leprosy | Patrika News

कुष्ठ रोग से मुक्ति पा रहे कोयलांचल के मरीज

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 13, 2019 11:35:40 am

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम तथा स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान

PATRIKA

कुष्ठ रोग से मुक्ति पा रहे कोयलांचल के मरीज

दो दिवसीय आवासीय शिविर का शुभारम्भ

छिंदवाड़ा. राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम तथा स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारेदव में मंगलवार से दो दिवसीय आवासीय विकृति बचाव शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में जुन्नारदेव, तामिया, दमुआ, परासिया तथा रामपुर के करीब ४० मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें से गंभीर छह महिला तथा नौ पुरुष मरीजों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने वाले मरीजों को रहने तथा भोजन की व्यवस्था भी विभाग की ओर से की गई है।
कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम प्रभारी डॉ. देवेंद्र खरे ने बताया कि स्पर्श अभियान के तहत कुष्ठ रोगियों पैर तथा हाथों के नाखूनों को नमक-तेल के पानी डूबाकर काटा जा
रहा है।
विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरआर सिंह ने बताया कि कुष्ठ फैलने वाली बीमारी नहीं है तथा उपचार से रोग से निदान भी मिल जाता है। यह कार्यक्रम जिले के हर्रई तथा जुन्नारदेव विकासखंड में ही आयोजित किया गया है। शिविर के अंतिम दिन मरीजों को उपचार किट तथा अन्य भेंट देकर विदाई दी जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो