scriptएक वृक्ष सौ पुत्र के समान, पौधरोपण के बाद करें संरक्षण | patrika campaign | Patrika News

एक वृक्ष सौ पुत्र के समान, पौधरोपण के बाद करें संरक्षण

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 22, 2019 12:32:36 pm

Submitted by:

ashish mishra

अतिथियों ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला।

patrika

एक वृक्ष सौ पुत्र के समान, पौधरोपण के बाद करें संरक्षण

छिंदवाड़ा. ‘पत्रिका’ हरित प्रदेश ‘हरियाली से खुशहाली’ अभियान के तहत रविवार को सोनी कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज परिसर में फलदान एवं छायादार पौधरोपण के पश्चात अतिथियों ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सोनी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नॉलाजी की डायरेक्टर कीर्ति सोनी ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है। धरा को हरा-भरा रखने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण और उनका संरक्षण जरुरी है। इसलिए हम लोगों को एक-एक पौधा लगाने के लिए संकल्पित होना होगा। सोनी कम्प्यूटर एजुकेशन के डायरेक्टर मनोज सोनी ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ मानव जीवन पर मंडरा रहे संकट को दूर करने के लिए पौधरोपण करना जरूरी है। पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। जहां पेड़ की संख्या ज्यादा होती है, वहां वर्षा ज्यादा होती है। पेड़ हमारे जीवनदाता होते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने-अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने को कहा। कार्यक्रम में समीक्षा मिश्रा, फूलकुमारी मालवी, आयुष सोनी, आश्लेषा सोनी, अर्नव सिंह, पवन वर्मा, संदीप गोदेवार, संजय दाढ़े, लोकेश चंदेल सहित अन्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो