scriptउत्साह के रेले में गजब गरबा,देखें वीडियो | patrika dandiya festival 2018 | Patrika News

उत्साह के रेले में गजब गरबा,देखें वीडियो

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 14, 2018 12:17:47 pm

Submitted by:

ashish mishra

यह माहौल शहर के सबसे बड़े आयोजन की बानगी पेश कर रहे ‘पत्रिका’ डांडिया महोत्सव 2018 के पहले दिन का रहा।

patrika news

उत्साह के रेले में गजब गरबा,देखें वीडियो


छिंदवाड़ा. खिलखिलाते चेहरे, झिलमिलाती रोशनी और रंग-बिरंगे गरबा ड्रेस। यहां देवी की भक्ति भी दिखी और कला की अभिव्यक्ति भी। गरबा करने वाले आनंद से भर गए और निहारने वाले भी। यह माहौल शहर के सबसे बड़े आयोजन की बानगी पेश कर रहे ‘पत्रिका’ डांडिया महोत्सव 2018 के पहले दिन का रहा। शनिवार को इनर ग्राउंड में महोत्सव का जोशीला आगाज हुआ। पहले दिन ही महोत्सव में धूम मचाने छिंदवाड़ावासियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। फ्री स्टाइल थीम पर लोगों ने गजब गरबा खेला। रंग, रोशनी और रिद्म के बीच हुए इस उत्सव में छिंदवाड़ावासी भक्ति के रंग में ऐसे डूबे नजर आए कि उन्हें तीन घंटे का समय भी कम पड़ गया। प्रतिभागियों ने महोत्सव में प्रोफेसनल अंदाज में गरबा स्टेप्स कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पहले चार दिवसीय डांडिया महोत्सव का शुभारंभ मां शक्ति के समक्ष अतिथियों द्वारा पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। ‘पत्रिका’ ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल प्रतिभागियों ने आरती की मनभावन प्रस्तुति दी। इसके पश्चात प्रतिभागियों ने फ्री स्टाइल में गरबा कर शक्ति की आराधना की। अंत में अतिथियों ने पुरस्कार वितरण कर महोत्सव के पहले दिन का समापन किया।
ये रहे पहले दिन के अतिथि
पत्रिका डांडिया महोत्सव के पहले दिन पूजन कार्यक्रम में अतिथि वल्र्ड ऑफ टाइटन एवं टाइटन आई प्लस से सुदीप पंड्या, पार्थ रेसीडेंसी से वीरपाल सिंह रघुवंशी, पाटोदी फोर्ड से विनीत पाटोदी, समर्थ टाईल्स से रितेश आलोनकर, ब्रिलियन्ट कम्प्यूटर से मनोज ठाकुर एवं पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि पूनम मल्टीस्पेशलिटी क्लीनिक से डॉ. शशांक साहू, नवीन सतपुड़ा आइटीआइ से नवीन दुबे, धनश्री ज्वेलर्स से राजेश सोनी, महेन्द्र साहू इंस्टीट्यूट से महेन्द्र साहू, एडिफाइ स्कूल से सुमित साहू, वैशाली राज पुरोहित स्वीट्स से बजरंग सिंह पुरोहित, पाटोदी फोर्ड से विनीत पाटोदी एवं शुभम् पाटोदी आदि मौजूद रहे।
महोत्सव के ये हैं मुख्य प्रायोजक
‘पत्रिका’ गरबा महोत्सव के आयोजन में मुख्य प्रायोजक वल्र्ड ऑफ टाइटन, टाइटन आई प्लस, दिल्ली पब्लिक स्कूल हैं। वहीं पॉवर्डबाय सत्कार हीरो, पार्थ सिटी, कामठी मोटर्स, सुनील आटोमोटिव्ह, पाटोदी फोर्ड हैं। इन एसोसिएशन विद श्रीकृष्णा निशान हैं एवं सह प्रायोजक पूनम डेंटल क्लीनिक, समर्थ टाइल्स, शुभम इलेक्ट्रानिक्स, ओम मार्ट, राय इलेक्ट्रानिक्स, महेन्द्र साहू इंस्टीट्यूट, हैवन्स रेसीडेंसी, धनश्री ज्वेलर्स, कम्प्यूटर वल्र्ड, कैमरा आर्ट स्टूडियो हैं।
ये रहे निर्णायक
होत्सव में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को विभिन्न कैटेगरी में पुरस्कार प्रदान किया गया। जिसका निर्णय निर्णायक हिना सावला, आशा शाह, अश्विनी सावला, संचिता शाह ने महोत्सव के दौरान प्रतिभागियों के प्रतिभा का आंकलन कर लिया।
प्रशासन-पुलिस मुस्तैद
सुरक्षा की दृष्टि से महोत्सव की निगरानी सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे से की जा रही है। वहीं प्रशासन एवं पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद है। पहले दिन एसडीएम, सीएसपी, कोतवाली टीआई ने दल-बल के साथ महोत्सव का निरीक्षण किया।
व्यंजनों का लुत्फ
नर ग्राउंड प्रांगण में फूड स्टॉल्स की भी व्यवस्था की गई है। जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। कोई सार्थियों के साथ तो कोई रिश्तेदारों के साथ व्यंजन खाता नजर आया। व्रत के लिए भी स्टॉल्स पर विशेष व्यवस्था की गई है।
हर दिन अलग थीम
चार दिवसीय ‘पत्रिका’ गरबा महोत्सव में अलग-अलग थीम रखी गई है। जिसमें १४ अक्टूबर को राजस्थानी, १५ को महाराष्ट्रीयन, १६ को गुजराती/पंजाबी थीम रहेगी। महोत्सव में हर दिन विभिन्न कैटेगरी में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जिसमें बेस्ट मेल, बेस्ट फीमेल, बेस्ट कपल, बेस्ट बाबा, बेस्ट बेबी, बेस्ट ग्रुप सहित अन्य कैटेगरी शामिल है।
इन्हें मिला पुरस्कार
महोत्सव के पहले दिन बेस्ट बाबा का पुरस्कार अदम्य द्विवेदी, बेस्ट बेबी आरिना साहू, बेस्ट मेल डांसर रोहित सेवलानी, बेस्ट फी-मेल डांसर वंशिता बैस, बेस्ट ड्रेसअप मेल शुभम् तिवारी, बेस्ट ड्रेसअप फी-मेल पूनम सराठे, बेस्ट कपल राखी जैन एवं ओजस्व साहू, फेस ऑफ द डे भूमिका सोनी एवं बेस्ट ग्रुप का पुरस्कार बालाजी बीट्स को दिया गया। इन सभी को पुरस्कार रोमन आइसलैंड, मनभरी साड़ी, स्टेट्स फर्नीचर, वल्र्ड ऑफ टाइटन के तरफ से प्रदान किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो