खेत पर कब्जा कर मकान बनाने का आरोप
पांढुर्ना. पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर चार लोगों के विरूद्व अवैध कब्जा करने का अपराध दर्ज किया है। आरोप है कि चारों ने महिला के खेत पर कब्जा कर मकान बना लिए। थाना निरीक्षक केवल सिंह परते ने बताया कि मांडवी की कपुरा बाई परतेती पिता विमल ने शिकायत में बताया कि उसके खेत में एक ने पक्का व तीन लोगों ने कच्चा मकान बना लिया है। पुलिस ने शिकायत की जांच की। आरोपियों ने बताया कि उनके परिवार ने करीब 70 - 80 साल पहले जमीन खरीदी थी इसलिए मकान बनाकर रह रहे है। लेकिन पुलिस की जांच में वे किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद महिला की शिकायत पर गणेश चोपड़े, लखन चोपड़े, पुसिया चोपड़े और गुनवंती फ रकाड़े के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।