scriptघर बैठे करों का भुगतान | Pay taxes at home | Patrika News

घर बैठे करों का भुगतान

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 19, 2019 05:02:47 pm

Submitted by:

sunil lakhera

वार्डवासियों से रूबरू हुई नगर सरकार

घर बैठे करों का भुगतान

घर बैठे करों का भुगतान

परासिया. नगर परिषद न्यूटन के वार्ड क्रमांक 13 मंगल भवन में नगर सरकार आपके द्वार अभियान के दौरान नगर परिषद द्वारा शिविर लगाया गया जिसमें वार्डवासियों ने अपनी समस्याएं एवं मांग नगरीय प्रशासन के समक्ष रखा। उपस्थित अधिकारियों – कर्मचारियों ने अधिकांश समस्याओं का तत्काल निराकरण किया एवं अन्य आवेदनों पर शीघ्र निराकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ की।
परिषद के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर लोंगों की संपत्ति की आईडी बताई गई एवं घर बैठे नगर परिषद के करों का भुगतान किये जाने एवं अन्य सेवाएॅं ऑनलाईन प्राप्त किये जाने की जानकारी दी। नागरिकों को स्वच्छता एप एवं ई-नगरपालिका एप डाउनलोड किये जाने के लिए प्रेरित किया। नगर परिषद न्यूटन चिखली के अध्यक्ष हेमन्त राय शासन की विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए । अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को शासन की स्वच्छ, स्वस्थ्य एवं इकोफ्रेडली रहन-सहन के तौर तरीके अपनायें जाने के लिए प्रेरित किया। शिविर में मुख्य नपा अधिकारी नितिन कुमार बिजवे, नंदकिशोर यादव, सुरेश कुमार मिगलानी, रंजीत अहाके, बलदेव प्रसाद बुनकर, सचिन सोनी गुरूप्रसाद बंदेवार, बृजेश मालवी अजय बरखे आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो