scriptमतदाताओं को ऐसे कर रहे जागरूक, देखें वीडियो | Peasant message travel | Patrika News
छिंदवाड़ा

मतदाताओं को ऐसे कर रहे जागरूक, देखें वीडियो

किसान संदेश यात्रा

छिंदवाड़ाSep 25, 2018 / 11:18 am

Rajendra Sharma

Peasant message travel

Peasant message travel

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा. नगर में महामंडलेश्वर अखिलेश्वर नंद राज्य मंत्री दर्जा एवं अध्यक्ष मध्य प्रदेश गोवर्धन संवर्धन बोर्ड साथ में महंत बालक दास महाराज गाडरवारा, संत राजेंद्र राजपूत, लाल चंद्र श्रीवास आगमन हुआ। जन अभियान परिषद और नगरवासियों ने स्वागत किया।
अखिलेशानंद ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत उत्थान अभियान के तत्वावधान में गो भक्त सम्मेलन किसान संदेश यात्रा का आयोजन 23 से 25 सितंबर तक किया जा रहा है। इसी श्रंखला में सोमवार को यात्रा ने अमरवाड़ा में प्रवेश किया साथ ही मतदाताओं को भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने गोवर्धन संवर्धन बोर्ड की जानकारी विस्तृत रूप में दी। गोशाला खुलवाने के लिए लोगों को किसकी आवश्यकता होती है। बताया और कहां अभी तक गोधन संवर्धन बोर्ड के माध्यम से गोशालाओं को रजिस्टर्ड किया जा रहा है उन्हें अनुदान दिया जा रहा है ताकि गोशालाओं का अच्छे से संचालन हो सके। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र जैन, संतोष नेमा, नगर पालिका अध्यक्ष नवीन जैन, जिला गोपालन पशुधन संवर्धन बोर्ड के सदस्य ऋषभ जैन, पं. बसंत चौबे, शैलेंद्र पटेल, भुवन मालवीय, राजेश तिवारी, प्रवीण सक्सेना, अंकुर जैन, अंशुल जैन, नमामि देवी नर्मदे प्रकल्प जिला सह संयोजक अमित नेमा, युग ठाकुर सहित, मेंटर्स सुरभि जैन, विद्यावति ठाकरे सहित जन अभियान परिषद के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
दमुआ. किसान संदेश यात्रा का नगर आगमन हुआ। इस दौरान यात्रा के संरक्षक मप्र गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 1296 गौशाला खोलकर रजिस्टर्ड की तथा गायों के संवर्धन के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा सांसद कमलनाथ ने चुनावी फायदों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की 23 हजार पंचायतों में गौशाला खोलने की घोषणा कर गायों के नाम पर राजनीति की। बैरियर दमुआ में आयोजित इस नुक्कड़ सभा में पूर्व विधायक हरिशंकर उइके, विधायक नत्थनशाह कवरेती ने अपने विचार रखे। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील मालवीय, मोनू साहू, किसान मोर्चा अध्यक्ष सिपतराम यदुवंशी, सौरभ शिवहरे, मोनू पांडे, प्रवीण खुंगर, राकेश उइके, घनश्याम देशमुख, पार्षद सुरेश कश्यप, बिट्टू चौकीकर, उमेश सोलंकी, अनुराग यादव आदि उपस्थित रहे।

Home / Chhindwara / मतदाताओं को ऐसे कर रहे जागरूक, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो