scriptPenchveli's stoppage and health center sought from CM | सीएम से मांगा पेंचवेली का स्टॉपेज और स्वास्थ्य केंद्र | Patrika News

सीएम से मांगा पेंचवेली का स्टॉपेज और स्वास्थ्य केंद्र

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 27, 2023 06:32:39 pm

Submitted by:

Rahul sharma

गत दिनों छिंदवाड़ा आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पालाचौरई के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया है कि ग्राम पंचायत पालाचौरई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए। पालाचौरई रेलवे स्टेशन पर पेंचवैली एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज पुन: शुरू किए जाने की मांग की गई।

train.jpg
Penchveli's stoppage and health center sought from CM
छिंदवाड़ा/ गुढ़ीअम्बाड़ा. गत दिनों छिंदवाड़ा आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पालाचौरई के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया है कि ग्राम पंचायत पालाचौरई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए। पालाचौरई रेलवे स्टेशन पर पेंचवैली एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज पुन: शुरू किए जाने की मांग की गई। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पालाचौरई, अंबाड़ा, नजरपुर एवं जमकुंडा क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में छिंदवाड़ा पहुंचे थे। पालाचौरई सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है , लेकिन यहां पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं है। एक उप स्वास्थ्य केंद्र है जहां बच्चों का टीकाकरण किया जाता है। बीमारी की स्थिति में ग्रामीणों को इलाज के लिए 15 किलोमीटर का सफर तय कर जुन्नारदेव या परासिया जाना पड़ता है। पालाचौरई रेलवे स्टेशन पर पेंचवैली एक्सप्रेस ट्रेन का पुन: स्टॉपेज शुरू किए जाने की भी मांग की गई। इस दौरान पारस खंगार, भूपेंद्र बंटी साहू, रंजीत सिंह रघुवंशी, मिंकू अग्रवाल, भाजपा महिला जिला मंत्री कांता आम्रवंशी उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तामिया में गांवों में काम करने वाले कर्मचारियों को मलेरिया की रोकथाम के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पिछले दिनों आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया । शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया की उपस्थिति में डॉ कुलदीप भावरकर ने एएनएम एमपीडब्ल्यू एवं सीएचओ को को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में बीएमओ तामिया डॉ जितेन्द्र शाह उइके ,बीईई अरविंद शाह उइके ,बीपीएम सुशील सूर्यवंशी ,बीसीएम ज्ञानदास मिनोटे तामिया उपस्थित रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.