scriptपेंशनर्स ने मांगों के समर्थन में बनाई रणनीति | Pensioners created strategy to support demands | Patrika News

पेंशनर्स ने मांगों के समर्थन में बनाई रणनीति

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 18, 2018 05:15:45 pm

Submitted by:

SACHIN NARNAWRE

अप्पू हॉल दमुआ में कोल इंडिया सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ समिति का 12वां पेंशनर डे समारोह आयोजित किया गया।

1

कर्मचारियों ने अपनी मांगोंं को लेकर प्रदर्शनकर सौंपा ज्ञापन

कोल इंडिया सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ समिति का 12वां अधिवेशन
पेंशनर्स ने मांगों के समर्थन में बनाई रणनीति

दमुआ. अप्पू हॉल दमुआ में कोल इंडिया सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ समिति का 12वां पेंशनर डे समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कोयला खान भविष्य निधि छिंदवाड़ा के आयुक्त आरएस कश्यप थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व डीटी एनएन कटियार, पूर्व डायरेक्टर सीएमपीडीआइ रांची एसके सगनानिया एवं क्षेत्रीय कार्मिक विभाग के नवीन कुमार बिल्ला रहे। काफी संख्या में पेंशनर महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता की स्तुति व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। अतिथियों के हार्दिक अभिनंदन के बाद वंदे मातरम् का सामूहिक गान हुआ। इसबाद उन वीर पेंशनर योद्धाओं को मौन श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर सरकार से विगत 20 वर्षों से पेंशन रिवीजन के लिए संघर्ष करने और मजबूरी में न्यायालय में याचिका दायर करने के प्रयासों को विस्तार से बताया गया। कहा गया कि सरकार विलम्ब से प्रकरण को लम्बा खींचना चाहती है इसलिए यह तय किया गया कि अगले चुनाव में समी पेंशनर परिवार सहित नोटा की बटन दबाकर अपना रोष प्रगट करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो