script

Pensioners’ Diwali : अनूठा मिलन समारोह, जिसमें बुजुर्गों को मिला उपचार

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 04, 2019 12:52:18 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

इस मौके पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें नागपुर तक के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने बुजुर्गों का उपचार किया।

Pensioners society

Pensioners society

छिंदवाड़ा/ मप्र पेंशनर्स समाज, नव जागृति परिषद, वरिष्ठ जन संगठन, कोल इंडिया सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ, मप्र राज्य परिवहन पेंशनर्स महासंघ, मप्र आंचलिक साहित्यकार परिषद तथा वनिता मंच के संयुक्त तत्वावधान में अनूठा दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। एक-दूसरे को दीपोत्सव की शुभकामनाएं देने के बाद बुजुर्गों की समस्याओं को हल कराने चर्चा की गई। इस मौके पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें नागपुर तक के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने बुजुर्गों का उपचार किया।
समारोह का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं राष्ट्रगीत से किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. सुशील राठी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. केसी जैन, विशिष्ट अतिथि डॉ. शरद बंसोड़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पेंशनर्स के प्रयासों की सराहना की। शिविर में डॉ. मनीष बोथले, डॉ. पंकज, डॉ. कुणाल बालपांडे, नागपुर डॉ. अंशुल जायसवाल, डॉ. हितेश मिश्रा, डॉ. भोला यादव, डॉ. एएस. सिसोदिया ने सेवाएं देकर दवाइयां वितरित कीं। स्वास्थ्य शिविर में 387 लोगों का परीक्षण कर 119 हृदय रोगियों का इसीजी वोकहार्ट हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिवशंकर शुक्ल ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. डब्लूएस ब्राउनलारा ने किया। समारोह में सभी तहसील अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
कतिया समाज का कार्यक्रम

कतिया समाज कल्याण संस्था जिला छिंदवाड़ा का सामाजिक दीपावली मिलन समारोह का आयोजन रविवार को परासिया रोड स्थित एक लॉन में आयोजित हुआ।
अमीरचंद बेलवंशी की अध्यक्षता आयोजित कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने सभी को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर जिला समिति, ब्लॉक समिति, महिला संगठन, युवा संगठन के पदाधिकारियों ने सक्रिय समाजसेवा करने के लिए अपील की। अभा कतिया समाज महासंघ के चुनाव में शामिल होने वाले श्रावण कुमार आम्रवंशी को राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो