scriptनौतपा में छूट रहे पसीने, भीषण गर्मी ने किया बेहाल | Patrika News
छिंदवाड़ा

नौतपा में छूट रहे पसीने, भीषण गर्मी ने किया बेहाल

रात में भी बेचैनी, पसीने ने किया तरबतर
देखें फोटो…

छिंदवाड़ाMay 26, 2024 / 07:45 pm

Sanjay Kumar Dandale

1/6
छिंदवाड़ा . नौतपा के पहले दिन शनिवार और दूसरा दिन रविवार को सूरज का रौद्र रूप देखने को मिला। छिंदवाड़ा में दिन का पारा 41.6 डिग्री सेल्सियस तो पांढुर्ना में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
2/6
ज्येष्ठ माह में सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा के रंग दिखाई दिए। शनिवार और रविवार को सरकारी अवकाश होने से कलेक्ट्रेट समेत सरकारी दफ्तर बंद रहे।
3/6
दोपहरी में सडक़ों पर सन्नाटा छाया रहा। आम जनमानस पसीने से तर नजर आया। कृषि जगत में नौतपा की गर्मी से किसान होते रहे।
4/6
रात में भी बेचैनी, पसीने ने किया तरबतर
पांढुर्ना . नौतपा के पहले दिन शुक्रवार को लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। गर्मी चरम पर रही। दिन भर गर्म हवाओं के थपेड़े चलते रहे। जरूरी काम के लिए बाजार व बाहर निकले लोगों ने सिर व चेहरे को कपड़े से ढंक रखा था।
5/6
आने वाले दिनों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का माहौल नहीं बना, तो दिन का पारा 44 डिग्री पार हो जाएगा। यह सिलसिला दो जून तक चलेगा।
6/6
इस साल मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहा। कभी तेज गर्मी तो कभी बारिश का दौर ।
अभी तक तेज गर्मी महसूस नही हुई, लेकिन अब नौतपा के पहले ही दिन भीषण गर्मी रही।

Hindi News / Photo Gallery / Chhindwara / नौतपा में छूट रहे पसीने, भीषण गर्मी ने किया बेहाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.