scriptदिव्यांगों की क्षमताओं को देख अचंभित हो गए लोग, जानें वजह | People are taken aback by seeing the capabilities of Divyang | Patrika News

दिव्यांगों की क्षमताओं को देख अचंभित हो गए लोग, जानें वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 07, 2021 12:22:04 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

– जिलास्तरीय दिव्यांग खेलकूद एवं सामथ्र्य प्रतियोगिता का आयोजन

दिव्यांगों की क्षमताओं को देख अचंभित हो गए लोग, जानें वजह

दिव्यांगों की क्षमताओं को देख अचंभित हो गए लोग, जानें वजह

छिंदवाड़ा/ कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं सीइओ जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश के मार्गदर्शन में शनिवार को जिलास्तरीय दिव्यांग खेलकूद एवं सामथ्र्य प्रतियोगिता का आयोजन जनपद शिक्षा केंद्र छिंदवाड़ा में किया गया। प्रतियोगिता में जिले के सभी विकासखंडों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा साथ पालक-शिक्षक भी शामिल हुए। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े द्वारा कन्या पूजन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सामान्य बच्चों के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों को भी समान अवसर प्राप्त हो, जिससे दिव्यांग बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ सर्वांगीण विकास हो सके। इसके लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा बच्चों ने बड़े आत्मविश्ववास के साथ प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर डीपीसी जीएल साहू एवं सहायक संचालक लक्षमन तुरनकर द्वारा बच्चों को पारितोषक वितरण किया गया।
इस दौरान अधिकारियों ने संदेश दिया कि दिव्यांग बच्चों को अनुकूल परिवेश मिले तो वे भी सामान्य बच्चों की तरह अपने सामथ्र्य प्रदर्शन से नए आयामों को प्राप्त कर सकते हैं। स्टीफन हॉकिन्स, सूरदास जैसे महान व्यक्तियों का उदाहरण भी दिया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए एपीसी मुकेश श्रीवास्तव, बीआरसी अशरफ अली, बीएसी गजेंद्र सिंह ठाकुर, विरेंद्र शिवहरे, केके मिश्रा समेत अन्य स्टाफ ने परिश्रम किया।

विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन –


जिलास्तरीय प्रतियोगिता में पचास मीटर दौड़, जलेबी दौड़, मेहंदी, चित्रकला, गायन एवं नृत्य आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया डेंटिस्ट-डे

इंडियन डेंंटल एसोसिएशन सतपुड़ा शाखा द्वारा शनिवार को डेंटिस्ट-डे दिव्यांग बच्चों के साथ आधार फाउंडेशन छिंदवाड़ा में मनाया गया। साथ ही बच्चों का दंत परीक्षण कर दन्त रोग सम्बंधित समस्याएं एवं रोकथाम की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान दंत चिकित्सकों द्वारा बच्चों से केक कटवाकर स्वल्पाहार वितरित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो