scriptबारिश के बीच वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोग | People arrived to get the vaccine in the midst of rain | Patrika News

बारिश के बीच वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोग

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 28, 2021 11:59:16 am

Submitted by:

Rahul sharma

गांगीवाड़ा में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों का उत्साह देखने को मिला । रिमझिम बारिश में भीगते हुए लोग लाइन में लगे रहे और वैक्सीन लगवाई।

corona_vaccine_1.jpg

भारत ने दिया वैक्सीन डोज का सबसे बड़ा ऑर्डर,भारत ने दिया वैक्सीन डोज का सबसे बड़ा ऑर्डर,

छिन्दवाड़ा/गांगीवाड़ा .गांगीवाड़ा में सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कोविशील्ड वैक्सीन के फस्र्ट एवं सेकंड डोज लगवाने के लिए लोगों का उत्साह देखने को मिला । रिमझिम बारिश में भीगते हुए लोग लाइन में लगे रहे और वैक्सीन लगवाई। गांगीवाड़ा को मिले 300 डोज दोपहर 2 बजे तक लग चुके थे । कई लोगों को वापस लौटना पड़ा। वैक्सीनेशन में अरुण डेहरिया सरपंच ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,स्वास्थ्य कर्मचारी आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। टेमनी में टीकाकरण शिविर: ग्राम पंचायत टेमनी खुर्द में वैक्सीनेशन शिविर में १०० लोगों के टीके लगाए गए। यहां सौ डोज आए थे। इस कार्य में नवांकुर संस्था ,प्रभात युवा विकास मंडल टेमनी खुर्द,वीणा एजुकेशन एन्ड डेवलपमेंट सोसायटी, प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। इससे पहले आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता ने घर -घर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। जनअभियान परिषद के मोहखेड़ ब्लॉक समंवयक भवानी कुमरे ,सरपंच पति लाखाजी कवरेती, वालंटियर मदन चौधरी ने सहयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो