scriptPeople associated with the administration, made an alternative route | प्रशासन के साथ जुड़ी जनता ,बनाया वैकल्पिक मार्ग | Patrika News

प्रशासन के साथ जुड़ी जनता ,बनाया वैकल्पिक मार्ग

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 20, 2022 10:35:41 pm

Submitted by:

Rahul sharma

लोधीखेड़ा -खमारपानी के बीच जनसहयोग से वैकल्पिक मार्ग बना दिया गया है। कन्हान नदी पर बना पुल दो वर्ष पूर्व बाढ़ के कारण ढह गया था। नए पुल का निर्माण प्रारंभ हो गया था, लेकिन फिर आई बाढ़ ने कई वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया । बाद में पुल की ऊंचाई एवं लंबाई बढ़ा दी गई। नए पुल का कार्य बंद है। इस बीच लोधीखेड़ा एव कन्हान क्षेत्र के लोगों ने नए पुल का शीघ्र निर्माण एवं वैकल्पिक मार्ग आदेलन किया।

5_1.jpg
People associated with the administration, made an alternative route
छिन्दनाड़ा/लोधीखेड़ा. लोधीखेड़ा -खमारपानी के बीच जनसहयोग से वैकल्पिक मार्ग बना दिया गया है। कन्हान नदी पर बना पुल दो वर्ष पूर्व बाढ़ के कारण ढह गया था। नए पुल का निर्माण प्रारंभ हो गया था, लेकिन फिर आई बाढ़ ने कई वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया । बाद में पुल की ऊंचाई एवं लंबाई बढ़ा दी गई। नए पुल का कार्य बंद है। इस बीच लोधीखेड़ा एव कन्हान क्षेत्र के लोगों ने नए पुल का शीघ्र निर्माण एवं वैकल्पिक मार्ग आदेलन किया। पिछले दिनों जनपद पंचायत सदस्य संदीप मोहोड़ एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष राहुल मोहोड़ ने तहसीलदार के साथ पुल का निरीक्षण किया और क्षतिग्रस्त पुल के बाजू से परिवर्तित मार्ग बनाने की बात कही थी । लगातार चार दिनों से परिवर्तित मार्ग बनाने का कार्य चल रहा था शनिवार को परिवर्तित मार्ग लोधीखेड़ा एवं कन्हान क्षेत्र के लोगों के लिए शुरू कर दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संदीप, भाजपा उपाध्यक्ष राहुल माहोड़े, लीलाधर बांगड़े, मोहन लिखारे, रवि भुजाडे, अनूप जैन, नंदू राय, प्रीतम राउत, प्रवीण सेलुकर, रूपेश बांगड़े, शैलेंद्र जायसवाल, नीलेश जूननकर, दिनेश रायकवार,राजू गायकवाड, कृष्ण घोरमारे, शेषराव राजुके, चंद्रभान ठाकरे, धनंजय राय एवं तहसीलदार मनोज चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इधर ग्राम पंचायत पनारा के वार्ड 3 में 70 मीटर रोड बनाने का वादा पूरा नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने बताया पुराने सरपंच ने नापजोख कराई थी और कहा कि पंचायत चुनाव के पहले सीसी रोड बन जाएंगी । पंचायत चुनाव हुए करीबन 8 महीने हो चुके हैं पर रोड का काम आज तक शुरु नहीं हुआ।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.