scriptमूकबधिर के इलाज में सहयोग देने इच्छा जता रहे लोग, आप भी बने सहयोगी | People wishing to help in the treatment | Patrika News

मूकबधिर के इलाज में सहयोग देने इच्छा जता रहे लोग, आप भी बने सहयोगी

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 21, 2018 11:06:10 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

पहल… यूथ ऑफ सोशल सर्विस ग्रुप ने की मूकबधिर की मदद, इलाज के लिए नकद राशि देने घर पहुंचे शहर के युवा

People wishing to help in the treatment

People wishing to help in the treatment

छिंदवाड़ा. मूकबधिर नवनीत के इलाज में सहयोग के उद्देश्य से शुक्रवार को यूथ ऑफ सोशल सर्विस ग्रुप के सदस्यों ने पीडि़त के घर पहुंचकर पांच हजार रुपए की नकद राशि भेंट की। अध्यक्ष अंकुर जैन ने बताया कि पत्रिका की खबर से प्रेरित होकर उन्होंने यह कार्य किया है। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य समीर नायडू, सौरभ साहू, अमित माधवानी तथा नागेंद्र चौरसिया पीडि़त सोलंकी परिवार से मिलने उनके निवास स्थान अन्नपूर्णा मंदिर के समीप पहुंचा और मूकबधिर नवनीत का हाल जाना।

 

पहल… यूथ ऑफ सोशल सर्विस ग्रुप ने की मूकबधिर की मदद, इलाज के लिए नकद राशि देने घर पहुंचे शहर के युवा


उल्लेखनीय है कि जबलपुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में खेल के दौरन गेंद लगने से नवनीत के पेट की आंत फट गई थी। गम्भीर हालत में उसे नागपुर में भर्ती किया गया। एक ऑपरेशन किया जा चुका है, लेकिन दूसरा ऑपरेशन होना शेष है। केटरिंग का कार्य करने से परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए लोगों की मदद से राशि एकत्रित की जा रही है। बता दें कि अब तक पीडि़त के उपचार के लिए 58 हजार 600 रुपए का सहयोग मिल चुका है। हालांकि ऑपरेशन सहित दवा और अन्य मामलों मेंें करीब 70 से 80 हजार रुपए खर्च होने का अनुमान पीडि़त परिवार ने बताया है।

 

अब तक इस तरह मिली मदद

 

डॉ. शोभा मोइत्रा की मां शारदा हरिकृष्ण दुबे – बीस हजार रुपए, जीसी गायकवाड़, सेवानिवृत्त (एमपीइबी) – पांच हजार रुपए, रेडक्रॉस सोसायटी – पांच हजार रुपए, अंगत साहू, खिरका मोहल्ला – पांच हजार रुपए, धर्मेंद्र मिगलानी, निगमाध्यक्ष – पांच हजार रुपए, अंनत कुमार सक्सेना, लेफ्टिनेंट कर्नल सेवानिवृत्त – दस हजार रुपए, पेंशनर्स गु्रप के विनोद देशपांडे, गोविंद कराडे, सुभाष नाईक, रवि ताम्रकार, बीआर राउत, रमेश देशपांडे, नामदेव सरोदे, एसएन भगरे द्वारा 2400 रुपए, महेंद्र भाटी पार्षद वार्ड क्रमांक – 39 – 11 सौ रुपए, यूथ ऑफ सोशल सर्विस की ओर से पांच हजार रुपए की मदद मिल चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो