scriptसुरक्षा में चूक पर किया प्रदर्शन | Performed on defaults in security | Patrika News

सुरक्षा में चूक पर किया प्रदर्शन

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 18, 2017 04:56:40 pm

Submitted by:

sanjay daldale

सांसद की सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

kamalnath

पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

अमरवाड़ा. जिले के सांसद कमलनाथ की सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में रविवार को स्थानीय बस स्टैंड अमरवाड़ा में विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एजाज खान के नेतृत्व में पुलिस आरक्षक रत्नेश पवार का पुतला जलाया गया।
इस संदर्भ में एजाज खान ने कहा कि कमलनाथ लोकप्रिय नेता है उनकी सुरक्षा में चूक हुई यह एक निंदनीय घटना है। यदि प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है तो आगामी समय में युवक कांग्रेस के विधानसभा स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगी। पुतला दहन करते समय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चंपालाल कुर्चे, शिवनंदन पटेल, शैलेंद्र जैन, पवन डेहरिया, कमलेश डेहरिया, कीर्ति महाराज , कपिल मालवी, निलेश वर्मा, सत्येंद्र पटेल, राजेश डेहरिया , बंटी पीपले, पवन पीपले, बबलू डेहरिया, मोहित साहू, रोहित पिपले, सुशील यादव, शैलेंद्र पटेल, राजकमल डेहरिया, मिथिलेश पटेल, भरत यादव, केशव डेहरिया, योगेश डेहरिया, विनय पटेल सहित युवक कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन: सांसद कमलनाथ की सुरक्षा में लगाए गए एक कॉन्स्टेबल द्वारा रायफल तानने के मामले को लेकर एक सोशल मीडिया पर दो युवकों अभद्र टिप्पणी की गई जिसके विरोध में अमरवाड़ा एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया।
सिंगोड़ी. सांसद की सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में सिंगोड़ी बस स्टैंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया। समस्त कांग्रेस साथियों ने उपस्थित होकर गैर जिम्मेदार प्रशासन के खिलाफ ज्ञापन दिया। समस्त कांग्रेसजनों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए एवं चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
दमुआ. सांसद के साथ घटी अप्रिय घटना को लेकर विधानसभा एनएसयूआई एवं दमुआ एनएसयूआई के नेतृव में पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ब्लॉक अध्यक्ष, विनोद निरापुरे नपा अध्यक्ष सुभाष गुलबांके, गंगाधर बारस्कर, सांसद प्रतिनिधि शेख मुंतजिऱ, विधानसभा प्रभारी एम डी खालिद, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश भावरकर, नगर अध्यक्ष प्रकाश ओरिया एवं विशेष रूप से पूर्व मंत्री तेजी लाल सरेआम, गुरुचरण खरे, छोटू पाठक, राजू सोलंकी, रमेश झड़बड़े, मनीष उइके, राजेश नागले पार्षद अमोल शेंडे, मनोज ठाकुर, नवीन रॉय दिलीप चौकीकर आदि मौजूद रहे।
परासिया. छिंदवाड़ा हवाई पट्टी पर सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ की सुरक्षा में कार्यरत सिपाही रत्नेश पवार द्वारा अप्रिय घटना को अंजाम दिए जाने एवं पुलिस विभाग द्वारा सिपाही के ऊपर केवल निलंबन की कार्यवाही की गई। जिसको लेकर नगर युवक कांग्रेस द्वारा नारे बाजी करते हुए कांग्रेस कार्यालय से तहसील कार्यालय के समीप प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया । इस अवसर पर नगर युवक कांग्रेस के सदस्य एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी
जुन्नारदेव. छिंदवाड़ा हवाई पट़्टी पर सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ की सुरक्षा में हुई चूक से जिले के युवाओं में रोष है, प्रशासन की लापरवाही के कारण ही सिपाही रत्नेश पवार ने सांसद पर बन्दूक तान दी। यह कोई मामूली चूक नहीं है। घटना को अंजाम देने के आरोपी सिपाही रत्नेश पवार के निलंबन मात्र से कार्रवाई पूरी नहीं होगी बल्कि सांसद की सुरक्षा में लगे अधिकारियों पर भी कार्रवाई होना चाहिए। इसी मांग के साथ रविवार दोपहर 12 बजे जुनारदेव बंधा रोड पर युवा कांग्रेस ने नारे बाजी करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पर हफीज खान, अखलेश शुक्ला, अंकित राय, यशदीप साहू, आदित्य राय, निसारगुल खान, विशाल दुबे, विपुल पटेल, योगेश नागेश, शुभम ठाकुर, अनुभव पाठक, आशीष यादव, विनय दुबे, रोहित मालवीय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो